स्पोर्ट्स

Cricket World Cup: गौतम गंभीर ने बाबर आजम को लेकर विपक्षी टीमों के लिए जारी की चेतावनी

नई दिल्‍ली: टीम इंडिया के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर ने पाकिस्‍तान के बेहतरीन बैटर बाबर आजम (Babar Azam) को लेकर, एक तरह से विपक्षी टीमों के लिए चेतावनी जारी कर दी है. गौतम ने कहा है कि वर्ल्‍डकप 2023 में बाबर तीन से चार शतक जमा सकते हैं. वर्ल्‍डकप 2011 में चैंपियन बनी भारतीय टीम के प्रमुख सदस्‍य गंभीर के अनुसार, बेहतरीन तकनीक के साथ बैटिंग करने वाले बाबर, टूर्नामेंट में खूब रन बना सकते हैं.

स्‍टार स्‍पोर्ट्स से बातचीत में गंभीर ने कहा, ‘बाबर आजम में वह हर विशेषता है जो उन्‍हें वर्ल्‍डकप में दूसरे बैटरों से अलग श्रेणी में रख सकती है. मैंने ऐसे बहुत कम खिलाड़ी देखे हैं जिनके पास बैटिंग के लिए बहुत समय होता है.रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन, जो रूट और डेविड वार्नर हैं लेकिन बाबर आज़म की अलग क्‍वालिटी है.’

बता दें, कि मौजूदा समय में वनडे में नंबर वन रैंकिंग के बल्‍लेबाज बाबर ने अब तक 108 वनडे मैचों में 58.16 के जबर्दस्‍त औसत से 5409 रन बनाए हैं जिसमें 19 शतक शामिल हैं. यही नहीं, पाकिस्‍तान (Pakistan Cricket Team)के कप्‍तान बाबर वनडे में सबसे तेजी से 5 हजार रन के आंकड़े तक पहुंचने वाले बैटर हैं. वे महज 97 पारियों में पांच हजार रन तक पहुंचे हैं. उन्‍होंने दक्षिण अफ्रीका के हाशिम अमला के रिकॉर्ड को बेहतर किया है जिसमें 101 मैचों में यह उपलब्धि हासिल की थी.

वर्ल्‍डकप-2023 की शुरुआत 5 अक्‍टूबर को पिछले टूर्नामेंट की फाइनलिस्‍ट इंग्‍लैंड और न्‍यूजीलैंड के मैच से होगी. पाकिस्‍तान की टीम को अपना पहला मैच 6 अक्‍टूबर को नीदरलैंड्स के खिलाफ खेलना है. बेशक,बाबर का वनडे रिकॉर्ड जबर्दस्‍त है लेकिन भारत (Team India) के खिलाफ वनडे में उनका प्रदर्शन अब तक साधारण ही रहा है. टीम इंडिया के खिलाफ अब तक सात मैचों में बाबर ने 168 रन (औसत 28.00) बनाए हैं, इस दौरान 48 उन उनका सर्वोच्‍च स्‍कोर रहा है.

टीम इंडिया यही उम्‍मीद करेगी कि वर्ल्‍डकप 2023 के दौरान भी उसके खिलाफ बाबर के खराब प्रदर्शन का यह दौर जारी रहे. हालांकि वर्ल्‍डकप 2023 में सबसे ज्‍यादा रन कौन बनाएगा, इसे लेकर गंभीर ने बाबर के बजाय एक अन्‍य बल्‍लेबाज का नाम लिया था. गौतम के अनुसार, इंग्‍लैंड के कप्‍तान जोस बटलर मैदान के हर तरफ शॉट लगाने में सक्षम हैं और वे इस वर्ल्‍डकप में सबसे ज्‍यादा रन बना सकते हैं.

Related Articles

Back to top button