क्राइम ब्रांच ने साउथ एक्ट्रेस हेमा को किया गिरफ्तार, बेंगलुरु रेव पार्टी में ड्रग्स लेने का आरोप
बेंगलुरु: बेंगलुरु रेव पार्टी मामले में क्राइम ब्रांच ने सोमवार को तेलुगु एक्ट्रेस हेमा को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले बेंगलुरु पुलिस की सीसीबी ने हेमा सहित आठ लोगों को नोटिस भेजा था. हेमा से पूछताछ के बाद उन्हें क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार कर लिया. दरअसल, शहर के बाहरी इलाके में आयोजित एक रेव पार्टी में शामिल करीब 86 लोगों के ब्लड सैंपल में ड्रग की पुष्टि हुई थी. इनमें एक्ट्रेस हेमा भी शामिल थीं. इसी संबंध में क्राइम ब्रांच ने पूछताछ करने के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
इस रेव पार्टी पर बेंगलुरु पुलिस के एंटी-नारकोटिक्स डिवीजन ने छापा मारा था, जिसमें कई लोग शामिल थे. पुलिस ने मौके से 73 पुरुष और 30 महिलाओं को हिरासत में लिया था, जिनमें दो तेलुगु अभिनेत्री भी शामिल थीं. इन सभी के ब्लड सैंपल लिए गए थे. रिपोर्ट आने पर 59 पुरुषों के ब्लड सैंपल्स में ड्रग्स की पुष्टि हुई है, जबकि 27 महिलाओं के ब्लड सैंपल्स में भी ड्रग्स की पुष्टी हुई. कुल मिलाकर, पार्टी में मौजूद 103 में से 86 लोगों ने ड्रग्स का सेवन किया था.
रेव पार्टी पर इलेक्ट्रॉनिक सिटी पुलिस ने रेड मारी थी. इसके बाद मामला केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को ट्रांसफर कर दिया गया था. इससे पहले केस हेब्बागोडी पुलिस स्टेशन में भी ट्रांसफर हुआ था. यहां 104 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. मौके से पुलिस ने 14.40 ग्राम एमडीएमए गोलियां, 1.16 ग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, छह ग्राम हाइड्रो कैनबिस, पांच ग्राम कोकीन, कोकीन लगा 500 रुपये का नोट, छह ग्राम हाइड्रो गांजा, पांच मोबाइल फोन, दो वाहन, 1.5 करोड़ रुपये के म्यूजिम सिस्टम आदि जब्त किए थे.
गौरतलब है कि क्राइम ब्रांच ने 20 मई को रेव पार्टी पर छापा मारा था. रात 2 बजे तक चलने वाला यह कार्यक्रम जन्मदिन की पार्टी की आड़ में आयोजित किया जा रहा था. इस पार्टी में एक और तेलुगु एक्ट्रेस आशी रॉय को पुलिस ने हिरासत लिया था. हालांकि उन्होंने कहा था कि उन्हें यह जानकारी नहीं थी कि किस तरह की पार्टी चल रही है. उनके ब्लड सैंपल में ड्रग्स की पुष्टि नहीं हुई. उन्होंने दावा किया कि वह पार्टी में मौजूद थीं, लेकिन उन्हें नहीं पता था कि अंदर क्या चल रहा है. कथित तौर पर फार्महाउस का मालिक कॉन कार्ड के मालिक गोपाल रेड्डी हैं और पार्टी का आयोजन हैदराबाद के एक व्यक्ति वासु ने किया था.