अन्तर्राष्ट्रीय

युद्धविराम पर संकट! हमास के हमले के बाद नेतन्याहू सख्त, बोले– अब होगा ‘पावरफुल स्ट्राइक’

नई दिल्ली: इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि उन्होंने सेना को गाजा पट्टी में तुरंत ‘‘शक्तिशाली हमले” करने का आदेश दिया है, जिसके जवाब में हमास ने घोषणा की कि वह एक बंधक का शव लौटाने में देरी करेगा। इस घटनाक्रम को अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध-विराम के लिए एक नई चुनौती के रूप में देखा जा रहा है। समाचार एजेंसी ‘एसोसिएटेड प्रेस’ के पत्रकारों और प्रत्यक्षदर्शियों ने गाजा सिटी और दीर अल-बलाह के विभिन्न हिस्सों में गोलाबारी और धमाकों की आवाज सुनी।

नेतन्याहू ने सेना के यह जानकारी देने के कुछ ही देर बाद गाजा पर फिर से हमले करने का आदेश दिया कि हमास ने दक्षिणी गाजा में इजराइली बलों पर गोलीबारी की है। इससे पहले, दोनों पक्षों में तब तनाव बढ़ गया था, जब नेतन्याहू ने कहा था कि हमास की ओर से रातोंरात लौटाए गए एक बंधक के अवशेष, लगभग दो साल पहले इजराइली सैनिकों द्वारा गाजा में बरामद किए गए एक बंधक के शव के हैं।

नेतन्याहू ने अवशेषों की वापसी को अमेरिका की मध्यस्थता वाले युद्ध-विराम समझौते का ‘‘स्पष्ट उल्लंघन” करार दिया, जिसके तहत हमास को सभी इजराइली बंधकों के शवों को जल्द से जल्द लौटाना है। इजराइल के रक्षा मंत्री इजराइल काट्ज ने एक बयान में कहा कि हमास को ‘‘गाजा में इजराइली सैनिकों पर हमला करने और बंधकों के अवशेष लौटाने के समझौते का उल्लंघन करने की भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।” दो अमेरिकी अधिकारियों ने नाम नहीं जाहिर करने की शर्त पर बताया कि इजराइल ने मंगलवार को हमले शुरू करने से पहले अमेरिका को इस बारे में सूचित किया था।

‘एपी’ के एक पत्रकार ने दीर अल-बलाह में गोलीबारी और धमाकों की आवाज सुनी। इस क्षेत्र पर इजराइली सैनिकों का नियंत्रण है। गाजा सिटी में दो स्वास्थ्य अधिकारियों ने भी शिफा अस्पताल के पास के क्षेत्र सहित अन्य जगहों पर धमाकों की आवाज सुनने की पुष्टि की। युद्ध-विराम के खतरे में पड़ने का एक और संकेत मंगलवार को उस समय मिला, जब दक्षिणी शहर राफा में इजराइली सैनिकों पर गोलीबारी की गई। इसके बाद इजराइली बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की।

हमास ने एक बयान में राफा में गोलीबारी में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया और युद्ध-विराम के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई। गाजा में अब भी 13 बंधकों के शव हैं और उनके अवशेषों को सौंपने की धीमी प्रक्रिया युद्ध-विराम के अगले चरणों को लागू करने में चुनौती पेश कर रही है। हमास ने कहा है कि वह गाजा में भारी तबाही के बीच शवों का पता लगाने के लिए संघर्ष कर रहा है, जबकि इजराइल ने चरमपंथी समूह पर शवों को लौटाने में जानबूझकर देरी करने का आरोप लगाया है। इजराइल और हमास के बीच 10 अक्टूबर को युद्ध-विराम हुआ था।

Related Articles

Back to top button