राज्यस्पोर्ट्स

यूरो कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने हासिल की ये उपलब्धि

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप 2020 में सबसे अधिक गोल दागने की वजह से पुर्तगाल के स्टार प्लेयर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को गोल्डन बूट अवॉर्ड मिला. रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में पांच गोल दागे और एक गोल करने में मदद की जिसके चलते उन्होंने चेक गणराज्य के पैट्रिक सीक को पीछे छोड़ा.

वैसे रोनाल्डो ने टूर्नामेंट में बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन वो अपनी टीम को आगे नहीं ले जा सके. पुर्तगाल की टीम अंतिम 16 में बेल्जियम के हाथों 0-1 से हारकर बाहर हुई थी. वही फाइनल मुकाबले में इटली ने इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया.

यूरो कप 2020 के फाइनल में इटली और इंग्लैंड के बीच जोरदार टक्कर के बाद 90 मिनट के बाद स्कोर 1-1 की बराबरी पर रहा. इसके बाद अतिरिक्त समय में भी गोल नहीं कर सका जिसकी वजह से चैंपियन का फैसला पेनल्टी शूटआउट से निकला.

ये भी पढ़े : इटली दूसरी बार बना यूरो कप का विजेता, पेनल्टी शूटआउट में मिली जीत

ये भी पढ़े : इटली के गोलकीपर जियानलुइगी ने जीत में निभाई अहम भूमिका

Related Articles

Back to top button