राज्यस्पोर्ट्स

यूरो कप में क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने बनाए ये विशेष रिकार्ड्स

स्पोर्ट्स डेस्क : यूरो कप 2020 में दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बेहतरीन खेल से पुर्तगाल टीम ने अपने पहले मैच में हंगरी को 3-0 से मात दी. दोनों टीमें हाफ टाइम तक 0-0 से बराबरी पर थीं. बाद में रोनाल्डो ने टीम के लिए दो बेहतरीन गोल करते हुए टीम को जीत दिलाई.

टीम के लिए पहला गोल 84वें मिनट में राफेल गुरेरा ने दागा और पुर्तगाल को 1-0 की बढ़त दिलाई. रोनाल्डो ने 5 मिनट के भीतर दो गोल किए.

इस मैच में रोनाल्डो के शानदार रिकॉर्ड्स को देखे तो इन दो गोल के साथ ही वो टूर्नामेंट के इतिहास के अधिक गोल करने वाले प्लेयर हुए. उनके नाम अब इस टूर्नामेंट में अधिक गोल दागने का रिकॉर्ड हो गया है.

इससे पहले फ्रांस के माइलक प्लातिनी और खुद रोनाल्डो संयुक्त रूप से 9-9 गोल के साथ टॉप पर थे. पुर्तगाल के कप्तान रोनाल्डो के नाम पांच यूरो कप में गोल करने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने 2004, 2008, 2012 और 2016 यूरो कप में भी गोल किए थे. रोनाल्डो पुर्तगाल के अधिक गोल (106) करने वाले प्लेयर भी हैं.

रोनाल्डो यूरो कप में एक मैच में 2 या इससे अधिक गोल करने वाले सबसे उम्रदराज प्लेयर हुए. हंगरी के खिलाफ मैच वाले दिन रोनाल्डो की आयु 36 वर्ष 130 दिन रही. इससे पहले ये रिकॉर्ड यूक्रेन के आंद्रे श्वेचेंको के नाम दर्ज था.

बताते चले कि रोनाल्डो जैसे ही इस मैच में खेलने आये, वैसे ही उनके नाम सर्वाधिक पांच यूरो कप टूर्नामेंट में खेलने का रिकॉर्ड दर्ज हुआ. इससे पहले कई प्लेयर्स ने 4 यूरो कप में हिस्सा लिया था, लेकिन 5 टूर्नामेंट खेलने वाले रोनाल्डो अकेले प्लेयर हैं.

Related Articles

Back to top button