मेडिकल विमान से क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली वापस, घर में पूरा करेंगे क्वारंटाइन
पूरी दुनिया में कहर बरपा रहे कोरोना वायरस से पुर्तगाल में कुल 91,193 पीड़ित है. इसमें दिग्गज फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो भी कोरोना संक्रमित शामिल है.इसी बीच मीडिया रिपोर्ट के अनुसार क्रिस्टियानो रोनाल्डो इटली वापस जा रहे हैं और वो घर में क्वारंटाइन पूरा करेंगे. यूवेंटस का ये फॉरवर्ड ‘मेडिकल विमान’ पर लिस्बन से बुधवार को तुरिन पहुंचा था.
इस बारे में यूवेंटस ने अपने बयान में बोला कि ‘खिलाड़ी के विशेष आग्रह पर अधिकृत स्वास्थ्य अधिकारियों की मंजूरी से लेकर क्रिस्टियानो रोनाल्डो मेडिकल विमान में इटली वापस भेजे जा रहे हैं.
इस बारे में पुर्तगाल के एक दैनिक समाचार पेपर ने इससे पहले एक छोटे विमान की फोटोज पब्लिश हुई थी और लिखा था कि इसका इस्तेमाल रोनाल्डो ने किया था. सफेद, नीले और लाल रंग के इस विमान के इंजन पर ‘एंबुलेंस’ लिखा हुआ था.
रोनाल्डो लिस्बन में स्वीडन के खिलाफ होने वाले मैच से दो दिन पहले कोरोना पॉजिटिव निकले थे. मंगलवार को एक और कोरोना टेस्ट में पॉजिटिव मिलने की पुष्टि होने के बाद 35 वर्षीय रोनाल्डो टीम से बाहर हो गए थे. उन्होंने रविवार को फ्रांस के खिलाफ नेशन्स लीग मैच में हिस्सा लिया था. वैसे रोनाल्डो के बारे में ये भी कहा गया था को कि उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखाई दे रहे है और उनका स्वास्थ्य अच्छा है.