अन्तर्राष्ट्रीय

क्रोएशिया के प्रधानमंत्री अंडरेज प्लेंकोविक हुए कोरोना संक्रमित

 

जगरेब: क्रोएशिया के प्रधानमंत्री अंडरेज प्लेंकोविक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। देश के मंत्रिमंडल की ओर से यह जानकारी दी गई है।

प्रधानमंत्री की पत्नी के कोरोना संक्रमित होने के बाद शनिवार को प्लेंकोविक 10 दिनों के लिए सेल्फ आइसोलेशन में चले गए। हालांकि जब पहले उन्होंने टेस्ट कराया था तो वह नेगेटिव थे।एपिडेमियोलॉजिस्ट्स की सलाह के बाद प्लेंकोविक ने फिर से अपना कोरोना टेस्ट कराया जिसके बाद वह पॉजीटिव पाए गए हैं।

यह भी पढ़े: CRIME : उप रजिस्ट्रार साढे नौ हजार रुपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार – Dastak Times 

क्रोएशिया के मंत्रिमंडल की ओर से ट्विटर के माध्यम से कहा गया है कि वर्तमान में प्रधानमंत्री अच्छा महसूस कर रहे हैं और डॉक्टरों की सलाह और निर्देशों पर घर से काम कर अपना दायित्व निभाएंगे।

उल्लेखनीय है कि इससे पहले 29 नवम्बर को प्रधानमंत्री अंडरेज प्लेंकोविक की पत्नी कोरोना पॉजीटिव हो गई थीं।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org  के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए  https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल  https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये  www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।   

 

Related Articles

Back to top button