ज्ञान भंडारफीचर्ड

मराठवाड़ा में बारिश से लाखों हेक्टेयर में फसल क्षतिग्रस्त, 30 लाख से अधिक किसान प्रभावित

औरंगाबाद : महाराष्ट्र में मराठवाडा के आठ जिलों में पिछले कुछ दिनों से हो रही बारिश से 23,30,466 हेक्टेयर में खड़ी फसल को नुकसान हुआ है तथा इस क्षेत्र के करीब 30,09,766 किसान प्रभावित हुए हैं।

नवरात्रि मेले के दौरान मैहर स्टेशन पर रुकेगी अहमदाबाद-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन

संभागीय आयुक्त ने बुधवार को यह जानकारी दी है। कल रात जारी मीडिया रिपोर्ट में कहा गया कि संबंधित जिला प्रशासन ने पहले हीअधिकारियों को क्षतिग्रस्त फसलों के पंचनामा करने का निर्देश दिया है और अगले चार से पांच दिनों के भीतर इसके पूरा होने की संभावना है।

औरंगाबाद जिले में 97.92 प्रतिशत, जालौन में 97.36 , नांदेड में 85.47 , लातूर में 73.70 , हिंगोली में 65.21 , उस्मानाबाद में 49.51, परभाणी में 26 और बीड 21 प्रतिशत पंचनामे का कार्य पूरा कर लिया गया है।

मराठवाड़ा क्षेत्र के सभी जिलों में हाल ही में हुई बारिश से खेतों में खड़ी खरीफ फसलों को नुकसान पहुंचा खेतों में पानी भरने से कटाई के लिए तैयार फसल और कृषि भूमि क्षतिग्रस्त हो गई।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, राज्य सरकार के मंत्री, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार, भारतीय जनता पार्टी के देवेंद्र फडणवीस, प्रवीण दरेकर, अनिल बोंडे सहित सभी राज्य की सभी राजनीतिक पार्टियां प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं और एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप का सिलसिला शुरु हो गया है। राज्य सरकार ने अभी तक प्रभावित किसानों के लिए किसी भी वित्तीय पैकेज की घोषणा नहीं की है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare

Related Articles

Back to top button