दस्तक टाइम्स, देहरादून। इन दिनों मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता अपने चरम पर है। पिछले दौरों की तरह आज फिर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के रोड-शो व जनसभा में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ी। सीएम धामी की लोकप्रियता का आलम यह था कि दूर-दूर तक घरों की छत पर लोगों का तांता लगा रहा। मौका था- सीमांत जिले पिथौरागढ़ में दीदी-बैणा कार्यक्रम का….
वैसे तो यह कार्यक्रम सीएम पुष्कर सिंह धामी की लोकप्रियता को लेकर चर्चाओं में रहा है, लेकिन दूसरी ओर एक दूसरा कारण भी रहा कि जिसके कारण सीएम पुष्कर सिंह धामी आकर्षण का केंद्र रहे। कारण है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ठेट उत्तराखंडी अंदाज। हुआ यूं कि जब सीएम धामी स्टॉलों का निरीक्षण कर रहे थे तो वहीं पहाड़ी महिलाएं पहाड़ी लूण बना रही थी, तभी सीएम धामी अचानक उनके बीच जा पहुंचे और दीदी-बैंणा के बीच बैठकर सिलबट्टे पर पहाड़ी लूण पिसने लगे।
उन्होंने सिलबट्टे पर मिर्च, धनिया, लहसुन समेत कई सामग्री को पिसकर लूण तैयार किया। उनके पिसने के तरीके पर महिलाओं ने उनकी सराहना की।
सीएम धामी यहीं नहीं रूके, इसके बाद सीएम धामी दूसरे स्टॉल में जाकर पहाड़ी तरीके से मट्ठा बनाने लगे। जब मट्ठा बनी तो उन्होंने इसे गिलास में परोसने को कहा। खास बात ये कि जब सीएम को गिलास में मट्ठा दिया तो उन्होंने पिसा हुआ लूण मंगवाया और मट्ठा में मिलाकर खुशी से पिया।
सीएम धामी को मट्ठा पसंद आई तो उन्होंने एक और गिलास मट्ठा मांगकर पिया। सीएम धामी का उत्तराखंडी अंदाज वहां मौजूद महिलाओं को खूब पसंद आया।
इसके बाद सीएम धामी ने पिथौरागढ़ जिले के लिए कई बड़ी योजनाओं की घोषणा भी की। बता दें कि सीएम धामी का यह छठवें जिले का दौरा है। इससे पहले पिछले 15 दिन में वे 5 जिलों का दौरा कर चुके हैं, जिनमें टिहरी, उत्तरकाशी, बागेश्वर, चंपावत व ऊधमसिंहनगर हैं।
इन सभी जिलों में सीएम धामी के रोड-शो व सभाओं में रिकॉर्ड भीड़ उमड़ती नजर आय़ी हैं। सीएम धामी की लोकप्रियता को देख राजनीतिक विरोधियों की भी टेंशन बढ़ने लगी हैं।