ज्ञान भंडार

पट खुलते ही काली मंदिरों में उमड़ी भीड़, जयकारे से गूंज उठा वातावरण

पट खुलते ही काली मंदिरों में उमड़ी भीड़, जयकारे से गूंज उठा वातावरण
पट खुलते ही काली मंदिरों में उमड़ी भीड़, जयकारे से गूंज उठा वातावरण

दीपों का पर्व दीपावली संपन्न होते ही काली पूजा की धूम मच गई है। दीपावली की रात जागरण के बाद काली मंदिर के पट भक्तों के दर्शन के लिए खोल दिए गए हैं। इसके बाद रात से ही खोईंछा भरने के लिए जहां महिलाओं की भीड़ सभी मंदिरों में उमड़ रही है। पूजा पाठ का सिलसिला लगातार चल रहा है।

इस मौके पर बलहपुर, शकरपुरा, उदनचक, रक्सी चौक, कोरैय, खरहट समेत एक सौ से अधिक मंदिरों में भक्तजन लगातार पूजा अर्चना कर रहे हैं। सिद्धाश्रम शक्तिपीठ सिमरिया धाम में स्थित काली मंदिर में भी विशेष पूजा अर्चना की जा रही है।

इस वर्ष कोरोना वायरस से बचने के लिए जारी प्रोटोकॉल के कारण कहीं भी कोई विशेष कार्यक्रम नहीं किए जा रहे हैं। लेकिन सभी मंदिरों में आकर्षक तरीके से सजावट की गई है।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों पर रोक है, लेकिन सरकार के आदेश पर भक्तजनों का उत्साह भारी पड़ रहा है। मां काली के जयकारे से पूरा वातावरण गुंजायमान हो गया है। कुछ जगहों पर दंगल का भी आयोजन किया जा रहा है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button