![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/15_08_2017-kirtiaward14.jpg)
सेना और अर्द्धसैनिक बलों के 112 कर्मियों को इस साल के वीरता पुरस्कारों के लिए चुना गया है। 71वें स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने इन पुरस्कारों की घोषणा को मंजूरी दी। सेना के दो जवानों और सीआरपीएफ के एक कमांडेंट को मरणोपरांत शांतिकाल के दूसरे सबसे बड़े वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र के लिए चुना गया है।
![CRPF कमांडेंट चेतन चीता समेत इन 5 वीर सपूतों को कीर्ति चक्र](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/15_08_2017-kirtiaward14.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/161891-gallentry-awards.jpg)
![](http://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/08/14_08_2017-chetan_cheetah.jpg)