दस्तक टाइम्स/एजेंसी-राजस्थान: जयपुर। विद्याधरनगर के सेक्टर 8-9 में सीआरपीएफ हेडक्वार्टर में पदस्थ डीआईजी आरके यादव को भनक तक नहीं लगी और उनके क्रेडिट कार्ड से करीब 28 हजार से भी ज्यादा रुपए गायब हो गए। ऑनलाइन ठगी के शिकार हुए डीआईजी ने विद्याधर नगर थाने में मामला दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
डीआईजी आरके यादव के मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसमें chepoair.com के जरिए तुर्की का एयरलाइंस टिकट बुक करने और उनके क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांजेक्शन की बात की गई। उसमें उनका एसबीआई का क्रेडिट कार्ड नंबर भी दिया हुआ था।
जब उन्होंने घर पर इस संबंध में पूछा तो सभी ने इस तरह की किसी वेबसाइट को विजिट करने और टिकट कराने संबंधी बात से इनकार कर दिया। इसके बाद उन्होंने बैंक में इस बारे में पता किया तो पता चला कि तीन अक्टूबर को उनके क्रेडिट कार्ड से एक बार में 26646 और दूसरी बार 21866 रुपए का ट्रांजेक्शन था। ऐसे में उन्होंने तत्काल ही अपना क्रेडिट कार्ड लॉक करवा दिया और विद्याधर नगर में ऑनलाइन ठगी का मामला दर्ज कराया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
डीआईजी आरके यादव के मोबाइल पर एक मैसेज आया। उसमें chepoair.com के जरिए तुर्की का एयरलाइंस टिकट बुक करने और उनके क्रेडिट कार्ड से पैसे ट्रांजेक्शन की बात की गई। उसमें उनका एसबीआई का क्रेडिट कार्ड नंबर भी दिया हुआ था।