
नई दिल्ली: पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 कुछ खास नहीं रहा है. टीम ने पहले दो मैच जीते लेकिन अगले तीन मैचों में उसे करारी शिकस्त मिली. भारत और ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद वो अफगानिस्तान से भी हार गया. यही वजह है कि पाकिस्तान की टीम और उसके कप्तान बाबर आजम पर सवालिया निशान खड़े हो रखे हैं. बाबर का तो हाल बुरा है. ये खिलाड़ी कप्तानी के साथ-साथ बल्लेबाजी में भी आउट ऑफ फॉर्म नजर आ रहा है. हर कोई बाबर आजम को हटाने की बातें कर रहा है. हालांकि इस मुश्किल वक्त में बाबर को विराट कोहली का साथ मिला है.
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें विराट कोहली और बाबर आजम मैदान में बातचीत करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में दिखाई दे रहा है कि बाबर इस भारतीय दिग्गज से कुछ पूछ रहे हैं और विराट कोहली उन्हें कुछ समझा रहे हैं. मुमकिन है कि बाबर अपनी तकनीकी खामियों को लेकर विराट से बात कर रहे हों. पाकिस्तान के क्रिकेट समर्थक भी यही उम्मीद कर रहे हैं कि विराट कोहली की एडवाइस बाबर के काम आए और वो शतक लगाएं.
वर्ल्ड कप 2023 की बात करें तो बाबर आजम ने 5 मैचों में सिर्फ 31.40 की औसत से 157 रन बनाए हैं. गंभीर बात ये है कि उनका स्ट्राइक रेट 80 से भी कम है. बाबर ने अबतक पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक छक्का ही लगाया है. बताया जा रहा है कि अफगानिस्तान के खिलाफ हार के बाद पाकिस्तानी कप्तान रोने लगे थे. साफ है बाबर अपने प्रदर्शन से दबाव में हैं और उनकी बैटिंग और कप्तानी की अप्रोच टीम को नुकसान पहुंचा रही है.
पाकिस्तान की टीम की सबसे बड़ी दिक्कत ये है कि उसके टॉप 5 में सभी बल्लेबाज एक तरीके से खेलने वाले हैं. मतलब इस टीम में इफ्तिखार अहमद के अलावा कोई पावर हिटर नहीं है. यही वजह है कि ये टीम चेन्नई की पाटा पिच पर अफगानिस्तान के खिलाफ 282 रन ही बना पाई और बाद में ये स्कोर छोटा पड़ गया. इसके अलावा टीम की गेंदबाजी भी आउट ऑफ फॉर्म है. उम्मीद है कि विराट की सलाह बाबर के काम आएगी. क्योंकि उनकी सलाह के बाद बाबर ने दो अर्धशतक लगा दिए हैं.