टॉप न्यूज़दिल्लीराज्यराष्ट्रीय

दिल्ली के बिजनेसमैन से हमास से उड़ाई क्रिप्टोकरेंसी, सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट

नई दिल्ली: हमास ने यहां पश्चिम विहार के बिजनेसमैन के अकाउंट को हैक कर खाते में से क्रिप्टोकरेंसी को तीन अलग-अलग खातों में ट्रांसफर कर दिया। इस मामले की मल्टी-एंगल जांच शुरू करने के लिए स्पेशल सेल की इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑप्स यूनिट के भीतर डीसीपी केपीएस मल्होत्रा के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई है। चोरी की गई क्रिप्टोकरेंसी के कुछ रिसीवर्स की पहचान की गई। रिसीवर्स में से इजरायल की खुफिया एजेंसी की तरफ से फ्लैग किए गए एक अकाउंट से साथ मैच हुए। इस खुलासे ने भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को चिंतित कर दिया।

दरअसल वैश्विक आतंकवाद को बढ़ावा देने में मनी लॉन्ड्रिंग के पैसे का इस्तेमाल किया जा रहा था। इसमें हमास की सैन्य शाखा अल-कसम ब्रिगेड की तरफ से ऑपरेट और मेंटेन किए जा रहे क्रिप्टो वॉलेट की जानकारी सामने आई। इसके बाद इजरायल के रक्षा मंत्रालय के नेशनल ब्यूरो फॉर काउंटर टेरर फाइनेंसिंग ने घोषणा की कि उसने हमास से जुड़े कई डिजिटल वॉलेट जब्त कर लिए हैं। इसे भारत समेत अन्य देशों के साथ साझा किया गया था।

आईएफएसओ की तरफ से फाइल की गई रिपोर्ट में कहा गया कि जब्त किया गया वॉलेट मोहम्मद नसीर इब्राहिम अब्दुल्ला का था। अन्य वॉलेट जिनमें क्रिप्टोक्यूरैंक्स का एक बड़ा हिस्सा ट्रांसफर किया गया था, मिस्र में गीज़ा से ऑपरेट किया जा रहा था। ऐसा ही एक वॉलेट अहमद मरज़ूक का था। एक अन्य वॉलेट, जिसमें क्रिप्टोकरेंसी को ट्रांसफर किया गया था, फिलिस्तीन के रामल्लाह के अहमद क्यूएच सफी का था। सूत्रों ने कहा कि चुराई गई कुछ करंसी यूके स्थित जुआ साइट और एक चाइल्ड पोर्नोग्राफी साइट पर ट्रांसफर की गई थी।

Related Articles

Back to top button