

शर्मिला नियोगी टी-20 कारपोरेट कप क्रिकेट
आमिरउद्दीन ने 42 गेंदों पर 7 चौके व 2 छक्के लगाकर 63 रन की पारी खेली। निचलेक्रम पर तारिक जफर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 32 गेंदों पर 7 चौके व 6 छक्के जड़कर धुआंधार 52 रन की पारी खेली। डीएस चौहान ने 9 गेंदों पर 5 चौके व एक छक्का लगाकर तेज 26 रन बनाए। मेकवेल से मोहित सचान ने तीन विकेट चटकाए जबकि जफर को दो विकेट मिले।
जवाब में लक्ष्य का पीछा करते हुए मेकवेल के बल्लेबाज डीएस चौहान व तारिक जफर की धारदार गेंदबाजी के आगे विकेट पर ठहर नहीं सके आैर पूरी टीम महज 64 रन पर लुढ़क गयी। शिवेन्द्र सिंह ने सर्वाधिक 22 रन बनाए। सीएसडी सहारा से डीएस चौहान ने 17 रन देकर चार विकेट चटकाए इसके अलावा तारिक जफर ने तीन रन देकर तीन, अरविंद मिश्रा ने 14 रन देकर दो व जावेद अनवर ने एक विकेट हासिल किए।