स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल के दूसरे चरण का 19 सितंबर से आगाज होगा. इस टूर्नामेंट के लिए चेन्नई सुपर किंग्स ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. 15 अगस्त 2020 के दिन इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने बाद भी एम एस धोनी यलो आर्मी का अहम हिस्सा हैं. आईपीएल में खेलने वाले टीम इंडिया के ज्यादातर खिलाड़ी इस समय इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलने में बिजी हैं
वहीं धोनी ने आइपीएल 2021 के बाकी के बचे मुकाबलों के लिए अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. प्रैक्टिस सेशन के दौरान धोनी आसानी से बड़े-बड़े शाट्स मारते दिखाई दिए और टीम के लिए ये अच्छा संकेत हैं.
वैसे इस सीजन का पहला पार्ट होने तक धोनी की कप्तानी में 7 में से 5 मैच जीतकर सीएसके की टीम दूसरे नंबर पर अंक तालिका में थी. टीम के प्रैक्टिस सेशन की एक वीडियो सीएसके ने अपने सोशल मीडिया पर सबसे साथ साझा किया, जिसमें धोनी बड़े-बड़े छक्के मारते हुए दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो में खास ये है कि, जब धोनी की बल्लेबाजी खत्म हो जाती है तो वो टीम के अन्य सदस्यों के साथ झाड़ियों में गेंद खोजते हुए नजर आ रहे हैं. धोनी की टीम आईपीएल 2020 में प्लेआफ में भी जगह नहीं बना पाई थी, इस साल इस टीम ने बेहतरीन वापसी की. पिछले सीजन में आईपीएल ल का आयोजन यूएई में ही हुआ था और सीएसके ने 14 लीग मैचों में से सिर्फ 6 में ही जीत दर्ज की थी.
धोनी का भी अच्छा प्रदर्शन नहीं रहा था और 14 मैचों में उन्होंने 200 रन बनाए थे. इस सीजन में धोनी की टीम की शुरुआत अच्छी रही है और ये टीम अच्छे प्रदर्शन के लिए जमकर मेहनत कर रही है. धोनी का आईपीएल के अगले सीजन में खेलना तय है या नहीं इसके बारे में कुछ साफ नहीं है
सीएसके की ओर से कहा गया है कि, वो अगले कुछ साल तक इस टीम का हिस्सा बने रहेंगे. इस लीग में चेन्नई सुपरकिंग्स का शुरुआती मैच मुंबई इंडियंस के साथ खेला जाएगा.