State News- राज्यस्पोर्ट्स

यूएई के लिए निकली सीएसके टीम, 19 सितंबर को होगा पहला मैच

स्पोर्ट्स डेस्क : 19 सितंबर से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का आगाज यूएई में होगा. महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में चेन्नई सुपर किंग्स शुक्रवार को आईपीएल में खेलने के लिए यूएई रवाना हुई. सीएसके ने अपने आधिकारिक ट्विटर से तस्वीर साझा करके इसकी जानकारी दी. एमएस धोनी की कप्तानी वाली सीएसके ने तीन बार आईपीएल विजेता है.

आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में सीएसके पांच बार की आईपीएल विजेता मुंबई इंडियंस से 19 सितंबर को भिड़ेगी. आईपीएल 2021 के दूसरे चरण का पहला मैच इन दोनों टीमों के बीच होगा. सीएसके ने धोनी की एयरपोर्ट पर ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर साझा की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ‘गेट रेडी फोक्स’.

सीएसके ने एक और ट्वीट में सुरेश रैना, अंबाती रायडू , रॉबिन उथप्पा, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक चाहर, करण शर्मा और केएम आसिफ की दुबई के लिए फ्लाइट पकड़ने के लिए एयरपोर्ट पर वेटिंग एरिया में बैठे तस्वीर पोस्ट की. आईपीएल 2021 के पहले चरण में चेन्नई का प्रदर्शन बेहतरीन रहा था.

चेन्नई ने सात मैचों में से पांच मैच जीते थे और वो 10 प्वॉइंट के साथ प्वॉइंट टेबल पर दूसरे नंबर पर थी. बताते चले कि भारत में हो रहे आईपीएल 14 में बायो बबल में कोरोना की एंट्री के बाद मई के पहले हफ्ते में बीसीसीआई ने इसे पोस्टपोन किया था. इसके बाद बाकी मैच यूएई में कराने का फैसला बोर्ड ने लिया.

Related Articles

Back to top button