सीएसके इन दो प्लेयर्स को करेगी बाहर लेकिन किन पर है संशय
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/01/csk-e1611133542891.jpg)
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2021/01/csk.jpg)
स्पोर्ट्स डेस्क : आईपीएल 2021 का आयोजन भारत में होगा लेकिन आईपीएल 2021 कब खेला जाएगा ये तय नहीं है. इस सीजन के आईपीएल की नीलामी फरवरी में होगी. इससे पहले आईपीएल की आठ टीमों को अपने प्लेयर्स को रिटेन करने और रिलीज करने के लिये डेडलाइन मिली है.
इस बीच एक रिपोर्ट के अनुसार सीएसके फ्रेंचाइजी अपने चार प्लेयर्स को रिलीज कर सकती है. इसमें दो प्लेयर्स को रिलीज करने की बात लगभग तय है जबकि दो प्लेयर्स पर संशय है. जानकारी के अनुसार सीएसके पीयूष चावला और मुरली विजय को रिलीज करेगी वही सुरेश रैना और केदार जाधव को टीम रिलीज कर सकती है. इस बारे में फ्रेंचाइजियों को आज शाम तक प्लेयर्स को रिलीज और रिटेन करने के बारे में बताना है.
इसी बीच खबर आ रही है कि सीएसके 6 करोड़ 75 लाख में खरीदे गये पीयूष चावला को रिलीज करेगी. इसके साथ धोनी की अगुवाई वाली सीएसके ने मुरली विजय को 2 करोड़ रुपये में खरीदा था जिन्हें टीम बाहर कर सकती है. इसके साथ 2 करोड़ रुपये सैलरी वाले शेन वॉटसन के रिप्लेसमेंट के विकल्प पर किसी और पर बोली लगा सकती है.
वही 7 करोड़ 80 लाख रुपये की सैलरी पाने वाले केदार जाधव टीम से बाहर हो सकते है. क्योंकि उनका प्रदर्शन पिछले सीजन में खराब रहा है. वैसे सीएसके मैनेजमेंट केदार जाधव को लेकर सीएसके कप्तान एमएस धोनी से बात करेगी. दूसरी ओर सुरेश रैना पर संशय है जिनको 11 करोड़ रूपये सैलरी मिलती है. वैसे पिछले वर्ष मैनेजमेंट ने बोला था कि वो अपने उपकप्तान को रिलीज नहीं करेंगे लेकिन अभी के हालातों को देखते हुए रैना का टीम में बने रहने के चांस 50 फीसदी हैं.
- देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
- फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
- ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
- साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
- youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos