सिद्धार्थनगर में करंट का कहर: छत पर लोहे की रॉड लेकर जा रही महिला की HT लाइन से मौत, बेटी भी झुलसी

सिद्धार्थनगर। जिले के खेसरहा थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। ग्राम सुपौली में छत पर काम के दौरान लोहे की रॉड पकड़े हुए 45 वर्षीय महिला की हाइटेंशन लाइन की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में महिला की 20 वर्षीय बेटी को भी करंट का झटका लगा, हालांकि उसकी जान बच गई।
छत पर काम के दौरान हुआ हादसा
मृतका की पहचान इन्द्रमती पत्नी भोला के रूप में हुई है। बताया गया कि इन्द्रमती किसी घरेलू काम से अपने मकान की छत पर गई थीं। इसी दौरान वह हाथ में लोहे की छड़ लेकर आगे बढ़ रही थीं, तभी छत के पास से गुजर रही हाईटेंशन विद्युत लाइन की चपेट में आ गईं।
बेटी को बचाने में लगा करंट, हालत स्थिर
हादसे के वक्त इन्द्रमती की पुत्री कुसुम (20) भी पास में मौजूद थी। मां को तड़पता देख वह उन्हें बचाने के लिए आगे बढ़ी, जिससे उसे भी करंट का झटका लगा। हालांकि परिजन बताते हैं कि कुसुम को कोई गंभीर नुकसान नहीं पहुंचा है और उसकी हालत सामान्य है।
अस्पताल ले जाने पर घोषित किया मृत
घटना के तुरंत बाद परिजन इन्द्रमती को आनन-फानन में खेसरहा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महिला की मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया।
परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
मृतका के परिवार में दो बेटे और दो बेटियां हैं। दोनों बेटे रोज़गार के सिलसिले में बाहर रहते हैं। अचानक हुई इस घटना से घर में मातम पसरा हुआ है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस को नहीं मिली आधिकारिक सूचना
खेसरहा थाना अध्यक्ष अनूप कुमार मिश्र ने बताया कि इस घटना की कोई लिखित या मौखिक सूचना थाने पर प्राप्त नहीं हुई है। मामले में आगे की कार्रवाई सूचना मिलने के बाद ही की जाएगी।



