लखनऊ : अमौसी एयरपोर्ट पर कस्टम ने पकड़ा लाखों का सोना
लखनऊ : दुबई से लाया गया लाखों का सोना अमौसी एयरपोर्ट पर गुरुवार को कस्टम विभाग ने पकड़ा है। यात्री से कस्टम विभाग पूछताछ कर रही है।
अमौसी एयरपोर्ट कस्टम उपायुक्त निहारिका लाखा ने बताया कि इस समय सीमा शुल्क आयुक्त वेद प्रकाश शुक्ल के आदेश पर टीम मुस्तैद है। दुबई से आए एक के यात्री पर संदिग्धता जताते हुए कस्टम विभाग ने रोक कर तलाशी ली। उसकी ट्राली बैग की जांच की तो उसमें सोने की ढाली गई फाइल मिली।
यात्री ने ट्राली बैग में सोने को खिलौनों के बॉक्स के कार्ड बोर्ड, चाय पत्ती के बॉक्स और ट्रॉली बैग के निचले हिस्से में लगाए गए कार्ड बोर्ड में छुपा रखा था।
यह भी पढ़े: तृणमूल नेता मुनमुन सेन और उनके पति हुए कोरोना पॉजिटिव – Dastak Times
बरामद सोने के बारे में जब उससे पूछा गया तो वह कुछ बता नहीं पाया। इसके बाद कस्टम ने सीमा शुल्क के प्रावधानों के तहत बरामद सोने को जब्त कर लिया है। 729 ग्राम सोने की कीमत करीब 38,12670 लाख रुपये है।
https://youtu.be/V43LJU2ecDo
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।