CWG 2018: भारत का कोटा बढ़ा, इस बार 225 खिलाड़ी करेंगे ऑस्ट्रेलिया में देश का प्रतिनिधित्व
2018 गोल्ड कोस्ट कॉमनवेल्थ खेलों में इस बार भारतीय दल पिछले बार से ज्यादा बड़ा होगा। दरअसल राष्ट्रमंडल खेल संघ ने भारत की मांग को देखते हुए खिलाड़ियों की संख्या बढ़ाने की अनुमति दी है। इस बार ऑस्ट्रेलिया में होने वाली 2018 कॉमनवेल्थ में भारत की ओर से 225 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। बता दें कि 2014 ग्लास्गो कॉमनवेल्थ में भारत की ओर से 214 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था।
यह सभी खिलाड़ी 4 से 15 अप्रेल तक होने वाले कॉमनवेल्थ में हिस्सा लेंगे। हालांकि संघ ने मुक्केबाजी और एथलेटिक्स में जहां भारत का कोटा बढ़ाया है, वहीं शूटिंग और साइक्लिंग में इसे घटा दिया गया है। भारतीय ओलिंपिक संघ और भारतीय मुक्केबाजी संघ की राष्ट्रमंडल खेल फेडरेशन (सीजीएफ) से कोटा बढ़ाने की मांग की थी। इससे पहले सीजीएफ ने भारतीय कोटा 13 से घटाकर 10 कर दिया था, बाद में विचार करके कोटा 12 कर दिया गया। वहीं, एथलेटिक्स में सीजीएफ से भारत के कोटे में बढ़ाया गया है।
एक्वेटिक्स 3 – 3
एथलेटिक्स 23 14 37
बैडमिंटन 4 5 9
बास्केटबॉल(क्वालीफिकेशन) 12 12 24
साइक्लिंग 6 3 9
जिमनास्टिक 2 5 7
हॉकी (क्वालीफिकेशन) 18 18 36
लॉन बॉल्स 5 5 10
शूटिंग 15 12 27
स्क्वॉश 5 2 7
टेबल टेनिस 5 5 10
वेटलिफ्टिंग 8 8 16
रेसलिंग 6 6 12
मुक्केबाजी 8 4 12
पैरा स्पोर्ट 3 3 6