CWG 2018: 66 मेडल के साथ सफर खत्म, तीसरे नंबर पर रहा भारत
![CWG 2018: 66 मेडल के साथ सफर खत्म, तीसरे नंबर पर रहा भारत](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2018/04/1523278869-9925-640x360.jpg)
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया. इस बार भारत ने कुल 66 मेडल जीते. इसमें 26 गोल्ड शामिल है. इसके अलावा भारत ने 20 सिल्वर और 20 ब्रॉन्ज मेडल जीते. गोल्ड कोस्ट में भारतीय दल ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाद तीसरे पायदान पर रहा. हालांकि 2010 में भारत ने दिल्ली कॉमनवेल्थ खेलों में 101 पदक जीते थे. वहीं 2002 के मैनचेस्टर खेलों में उसे कुल 69 मेडल मिले थे.
ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में 4 से 15 अप्रैल तक 21वें कॉमनवेल्थ गेम्स का आयोजन किया गया था. आजादी के बाद से भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स में अब तक कुल 503 मेडल जीते हैं. आजादी से पहले 1934 और 1938 में भारत इन खेलों में हिस्सा ले चुका था. इनमें 1934 में उसे दो मेडल मिले थे. आजादी के बाद 1954 में भारत को कोई मेडल नहीं मिला. 1958 के दूसरे गेम्स में भारत को 2 गोल्ड सहित 3 मेडल मिले थे. पहली बार 1990 में ऑकलैंड में हुए खेलों में भारत के गोल्ड की संख्या दहाई के आंकड़े के पार गई थी. इन खेलों में भारत ने 13 गोल्ड सहित 32 पदक हासिल किए थे.
भारत के कॉमनवेल्थ में अब तक के 4 सबसे अच्छे प्रदर्शन
वर्ष स्थान गोल्ड सिल्वर ब्रॉन्ज कुल
2010 दिल्ली 38 27 36 101
2002 मेनचेस्टर 30 22 17 69
2018 गोल्डकोस्ट 26 20 20 66
2014 ग्लास्गो 15 30 19 64
मेडल लाने वाले टॉप-5 देश
देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
ऑस्ट्रेलिया 80 59 59 198
इंग्लैंड 45 45 46 136
भारत 26 20 20 66
कनाडा 15 40 27 82
न्यूजीलैंड 15 16 15 46
इन खेलों में मिला पदक
भारत ने वेटलिफ्टिंग में कुल 9 पदक जीते. इसमें पांच गोल्ड, दो सिल्वर और दो ब्रॉन्ज हैं. मीराबाई चानू, संजीता चानू ने भारत को गोल्ड दिलाया. इसके अलावा बनारस की रहने वाली पूनम यादव ने भी देश के लिए सोना जीता. रेसलिंग में भारत ने 5 गोल्ड, तीन सिल्वर और चार ब्रॉन्ज समेत कुल 12 मेडल जीते.
शूटिंग में शानदार कामयाबी
शूटिंग में इस बार भारतीय निशानेबाजों ने 7 गोल्ड समेत कुल 16 मेडल जीते. अनीश भानवाला, मेहुली घोष और मनु भाकर जैसे निशानेबाजों के अलावा हीना सिद्धू, जीतू राय और तेजस्विनी सावंत जैसी अनुभवी निशानेबाजों ने भी भारत के लिए पदक जीते.
बैडमिंटन में बरसा सोना-चांदी
बैडमिंटन में भारत ने 6 पदक जीते. भारत ने मिक्स्ड टीम इवेंट में गोल्ड मेडल जीता. साथ ही महिला एकल में भी साइना नेहवाल ने पीवी सिंधु को हराकर सोना अपने नाम किया. पुरुष एकल मुकाबले में भारत के किदांबी श्रीकांत को फाइनल में ओलिंपिक सिल्वर मेडलिस्ट मलयेशिया के ली चेंग वेई से हार का सामना करना पड़ा. श्रीकांत ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया. बॉक्सिंग में भारत ने कुल 9 पदक जीते.