अन्तर्राष्ट्रीय

यूरोप के कई बड़े एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक : कई देशों में उड़ानें रद्द, हजारों यात्री फंसे

यूरोप। यूरोप के कई बड़े हवाई अड्डों पर शनिवार को साइबर हमला हुआ, जिससे फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुआ। इस हमले ने खासतौर पर चेक-इन और बोर्डिंग सिस्टम को निशाना बनाया। सबसे ज्यादा असर लंदन हीथ्रो, ब्रुसेल्स और बर्लिन ब्रांडेनबर्ग एयरपोर्ट पर देखा गया। सिस्टम फेल होने के कारण कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और हजारों यात्री एयरपोर्ट पर फंसे रहे। एयरलाइंस ने यात्रियों से माफी मांगते हुए उन्हें फ्लाइट स्टेटस अपडेट चेक करने की सलाह दी।

ब्रुसेल्स एयरपोर्ट ने कहा कि अब यात्रियों का चेक-इन और बोर्डिंग केवल मैनुअल प्रक्रिया से किया जा रहा है। वहीं, बर्लिन एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि उनके पैसेंजर हैंडलिंग सर्विस प्रोवाइडर पर हमला हुआ, जिसके चलते उन्हें सिस्टम से कनेक्शन काटना पड़ा। यूरोप के सबसे व्यस्त हवाई अड्डे हीथ्रो ने इस घटना को “तकनीकी समस्या” बताते हुए कहा कि इससे प्रस्थान करने वाले यात्रियों को देरी हो सकती है।

हालांकि, फ्रांस के विमानन विभाग ने साफ किया कि पेरिस के रोइसी, ओरली और ले बौर्जेट एयरपोर्ट्स पर साइबर अटैक का कोई असर नहीं पड़ा।

Related Articles

Back to top button