साइबर क्राइम: डॉक्टर ने ऑनलाइन ऑर्डर किया समोसा, हुई गलती और गंवा दिए 1.40 लाख रुपये
Price Of Online Somosa: ऑनलाइन पेमेंट की प्रक्रिया जितनी आसान और सुविधाजनक हो गई है, कभी-कभी इसके खतरे भी सामने आते हैं. लोग साइबर ठगी का शिकार हो जाते हैं. इसी कड़ी में एक मामला मुंबई से सामने आया है जहां एक डॉक्टर ने ऑनलाइन 25 समोसे ऑर्डर किए, लेकिन डॉक्टर से गलती हो गई और समोसे की कीमत के साथ-साथ पूरे 1.40 लाख रुपये उसके खाते से निकाल लिए गए. जब डॉक्टर के बैंक अकाउंट से मैसेज आने लगे तो उन्हें गलती का एहसास हुआ.
दरअसल पूरा मामला मुंबई का है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, घटना नगर निगम के केईएम अस्पताल की है। यहां 27 साल के एक डॉक्टर ने अपने और अपने साथियों के लिए रेस्टोरेंट से ऑनलाइन 25 समोसे ऑर्डर किए। ऑर्डर देने के बाद उनके खाते से समोसे की कीमत के तौर पर 1500 रुपये कट गए. उनके खाते से पैसे कटते ही साइबर ठग सक्रिय हो गए। उन्हें तुरंत वापस कॉल आई और बताया गया कि हमें आपका भुगतान नहीं मिला है।
कि दूसरे नंबर पर हमारा भुगतान अनुरोध स्वीकार करें, एक लिंक भेजा जा रहा है। डॉक्टर ने कहा ठीक है और दोबारा पैसे भेजने को तैयार हो गया. यहां डॉक्टर से बड़ी गलती हो गई. जब डॉक्टर ने इस लिंक से पेमेंट किया तो उनके खाते से पहले 28 हजार कट गए. फिर बैंक के मैसेज आने शुरू हो गए. जब डॉक्टर को पता चला तो खाते से 1.40 लाख रुपये निकाले जा चुके थे। डॉक्टर ने अपना बैंक खाता ब्लॉक करवाया, तब तक गिरोह ने उनके खाते से 1.40 लाख रुपये ट्रांसफर कर लिए थे। इस बीच, डॉक्टर ने तुरंत मुंबई पुलिस की एक शाखा में साइबर स्टॉकिंग का मामला दर्ज कराया है। उन्होंने उस रेस्टोरेंट को भी फोन किया जहां से समोसा ऑर्डर किया गया था. अब इस मामले में पुलिस ने जांच के आदेश दे दिए हैं.