चक्रवाती तूफान अम्फान ने बंगाल में मचाई तबाही
कोलकाता (एजेंसी): चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण पश्चिम बंगाल के तटीय शहर दीघा में जन-जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और आस-पास के इलाके जलमग्न हो गये हैं। समुद्र में ऊंची-ऊंची लहरें उठ रही हैं और राज्य में इसके करण अब तक दो लोगों की मौत हो चुकी है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि 160 से 170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आया यह तूफान अपराह्न लगभग ढाई बजे 190 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से पूर्वी मेदिनीपुर जिले के दीघा तट से टकराया। तेज हवा के कारण पेड़ गिरने से हावड़ा तथा उत्तर 24 परगना जिले के मीनाखन क्षेत्र में क्रमशः एक-एक महिलाओं की मौत हो गई। तूफान के कारण कोलकाता में 100 किलोमीटर की रफ्तार से हवा चलने के साथ मध्य स्तर से भारी बारिश दर्ज की गई। यहां पर कई पेड़ और बिजली के खम्भे गिर गये, जिसके कारण बिजली चली गईं और कई क्षेत्रों में रोड ब्लॉक गया।