Cyclone Amphan: पश्चिम बंगाल में दो लोगों की मौत, चल रही तेज हवाएं, हो रही बारिश
नई दिल्ली: भारतीय मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में उठे चक्रवात एम्फन का लैंडफॉल शुरू हो चूका है। इस दौरान हवा की गति 155-165 से लेकर 185 तक हो सकती है। पश्चिम बंगाल के कई जिलों में तेज हवाएं और भारी बारिश शुरू हो गई है। समाचार एजेंसी के अनुसार कोलकाता के समीपवर्ती दक्षिण 24-परगना जिले और पूर्वी मिदनापुर के तटीय भाग दीघा और हल्दिया में नामखाना, फ्रेज़रगंज, सागर द्वीप और काकद्वीप जैसे क्षेत्रों में भारी बारिश शुरू हो गई है।
बांग्लादेश में एक की मौत
समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक, बांग्लादेश के तटीय भोला जिले में तूफान के चलते पेड़ गिरने से एक 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। बांग्लादेश में 24 लाख जबकि भारत के ओडिशा और पश्चिम बंगाल में 650,000 लोगों को सुरक्षित ठिकानों पर पहुंचाया गया है।
कमजोर पड़ने की संभावना
महानगर कोलकाता के निचले इलाकों में जलभराव हो गया है। तूफान के कमजोर पड़ने और नदिया मुर्शिदाबाद जिलों की ओर बढ़ने की संभावना है। बांग्लादेश में गुरुवार को भारी बारिश हो सकती है। समाचार एजेंसी ने एक अधिकारी के हवाले से बताया है कि यह कुछ और घंटे तक तबाही मचा सकता है।
तीन से पांच मीटर तक ऊंची लहरें
मौसम विभाग के हवाले से समाचार एजेंसी ने बताया है कि समुद्र में तीन से पांच मीटर तक ऊंची लहरें उठ रही हैं। तूफान के कारण पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों में तेज हवाओं के चलते पेड़ उखड़ गए हैं। बिजली के खंबे गिरने से कस्बों और गांवों में स्थितियां खराब हो गई हैं।
पश्चिम बंगाल में दो की मौत
पश्चिम बंगाल में तूफान के चलते दो लोगों की मौत हो गई है। समाचार एजेंसी के मुताबिक, दीघा में भारी लैंडफॉल दर्ज किया गया है। दीघा तट पर बारिश के साथ 160-170 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तूफानी हवाओं की टक्कर हुई। हावड़ा और उत्तर परगना जिले में दो महिलाओं की मौत हुई है।
ओडिशा में बारिश जारी
ओडिशा, जगतसिंहपुर में अम्फान चक्रवात की वजह से जारी भारी वर्षा और तूफान के चलते एक भारी पेड़ एक झोंपड़ी पर गिर गया…