राज्यराष्ट्रीय

चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ अगले 24 घंटे में पकड़ेगा भयंकर रफ्तार, जानें कहां-कहां होगा इसका असर?

नई दिल्ली. जहां एक तरफ बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’ के अगले 24 घंटे में अब और भी ज्यादा तेज होने की संभावना है वहीं यह अब तूफान उत्तर- उत्तर पूर्व की ओर बढ़ेगा। आज इस बाबत भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने जानकारी दी है।

आज अपने ट्वीट में IMD ने कहा कि, 9 जून को 11 बजकर 30 मिनट पर 16.0N और लंबे 67.4E के पास अरब सागर पर बेहद गंभीर चक्रवाती तूफान ‘बिपरजॉय’, अब अगले 24 घंटों के दौरान और तेज होने और उत्तर-उत्तर पूर्व की ओर बढ़ने की अपार संभावना है।

हालांकि वहीं इसके पहले IMD ने 36 घंटों में चक्रवात ‘बिपोरजॉय’ और तीव्र होने का पूर्वानुमान जताया था और मछुआरों को भी यह सलाह दी थी कि वे केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप के तट से दूर समुद्र में फिलहाल न जाएं।

इसके साथ ही आज IMD ने केरल के तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, अलाप्पुझा, कोट्टायम, इडुक्की, कोझिकोड और कन्नूर जिलों में शुक्रवार को येलो अलर्ट जारी किया गया है।हालांकि इसके पहले IMD ने समुद्र की स्थिति 10 जून को खराब रहने की संभावना जताई थी और आगामी 11 से 14 जून के दौरान खराब से बहुत खराब होने का पूर्वानुमान भी जताया था।

Related Articles

Back to top button