तमिलनाडु: 3-4 दिसम्बर के बीच राज्य के तट को पार करेगा चक्रवात ‘बुरेवी’
तमिलनाडु: तमिलनाडु में बीते हफ्ते आए चक्रवाती तूफान ‘निवार’ के पश्चात चक्रवात ‘बुरेवी’ के अगले 12 घंटे में तेज होने और गुरुवार रात या शुक्रवार सुबह रामेश्वरम में कन्याकुमारी और पंबन के बीच तमिलनाडु तट को पार करने की संभावना है, जिससे दक्षिणी जिलों में भारी बारिश हो सकती है।
तूफान के श्रीलंका के त्रिंकोमाली पहुंचने के बाद ‘बुरेवी’ के मन्नार की खाड़ी और तमिलनाडु में कन्याकुमारी के आसपास के इलाके की ओर बढ़ने की आशंका है।
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को कहा कि चक्रवाती तूफान ‘बुरेवी’ पूर्वी श्रीलंका में त्रिंकोमाली के 200 किमी पूर्व में, पंबन से 420 किमी दक्षिण-पूर्व में है। चक्रवाती तूफान के प्रभाव में दक्षिणी जिलों और उत्तरी तमिलनाडु के कुछ हिस्सों में शुक्रवार तक भारी बारिश होने की संभावना है।
तमिलनाडु सरकार ने 9 जिलों के प्रशासन से कहा है कि वे हाई अलर्ट पर रहें और निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाएं। उल्लेखनीय है कि चक्रवाती तूफ़ान ‘निवार’ 26 नवम्बर को तमिलनाडु और पुदुचेरी के तटों से टकराया था। इसमें तीन लोगों की मौत हुई थी और 1,000 से अधिक पेड़ उखड़ गए थे।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।FacebookTwitterWhatsAppPinterestEmailShare