Cyclone Nisarga: लैंडफॉल के दौरान मुंबई में निसर्ग की गति 120 KMPH तक रहने का अनुमान
नई दिल्ली: निसर्ग तूफान आज दोपहर में तट को पार करेगा। इस दौरान इसकी गति 100-120 प्रति घंटा रहने की उम्मीद है। खासतौर पर मुंबई, ठाणे, रायगढ़ में। दक्षिण कोंकण में भारी वर्षा अभी रिकॉर्ड की गई है, उम्मीद है कोंकण में बारिश जारी रहेगी। आधी रात के बाद तूफान कमजोर होगा। आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने इसकी जानकारी दी।
इसके कारण अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर कोंकण (मुंबई, पालघर, ठाणे, रायगढ़ जिले) और उत्तर मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश के अनुमान है। चक्रवात निसर्ग के मद्देनजर मुबई में सीआरपीसी की धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए गए हैं, ताकि लोगों के जीवन, स्वास्थ्य या सुरक्षा को कोई खतरा न हो। मुंबई के पुलिस आयुक्त कार्यालय ने इसकी जानकारी दी।
बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) ने कहा है भारी बारिश के दौरान अपने घर के अंदर रहें, लेकिन अगर किसी अपरिहार्य कारणों की वजह से आपको अपनी कार चलाने की आवश्यकता पड़ती है तो, कृपया आप हथौड़ा या ऐसी वस्तुओं को साथ रखें जो आपकी कार के दरवाजों के जाम होने की स्थिति में कांच को तोड़ने में आपकी मदद कर सकें।
गौरतलब है कि चक्रवात का आज दोपहर के बाद अलीबाग के पास लैंडफॉल होगा। इसके मद्देनजर लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने का काम जारी है। एनडीआरएफ की टीमों ने आज सुबह कोलिवाड़ा से लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया।
मंगलवार शाम से बारिश शुरू
बता दें कि मुंबई समेत महाराष्ट्र के महानगरीय क्षेत्रों में मंगलवार शाम से बारिश शुरू हो गई। रात में बारिश ने रफ्तार पकड़ ली। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार रात 10.30 बजे जानकारी दी गई कि मुंबई और आसपास के इलाकों में शाम को बारिश शुरू हो गई और अब इसने रफ्तार पकड़ ली है।
5 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया
मुंबई टर्मिनल से रवाना होने वाली 5 ट्रेनों को रीशेड्यूल किया गया है, जबकि 2 ट्रेनें जो मुंबई टर्मिनल पर आने वाली थीं, उन्हें नियमित रूप से चलाई जाएंगी और एक ट्रेन को डायवर्ट किया गया है। भारतीय रेलवे ने इसकी जानकारी दी है।