स्पोर्ट्स डेस्क : यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो कप) में थॉमस होल्स और पैट्रिक शीक के दूसरे हॉफ में दागे गोल से चेक गणराज्य ने नीदरलैंड को 2-0 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली.
दूसरे हाफ के 55वें मिनट में मैथियास डि लिट को लाल कार्ड मिलने की वजह से नीदरलैंड को 10 प्लेयर्स के साथ खेलना पड़ा और चेक गणराज्य ने इसका पूरा फायदा उठाया.
चेक गणराज्य की ओर से टूर्नामेंट में पहली बार शीक के अलावा किसी अन्य ने भी गोल दागा. मिडफील्डर होल्स ने 68वें मिनट में दाएं छोर से मिली फ्री किक पर हेडर से गोल दाग कर अपनी टीम को बढ़त दिलाई. इसके बाद होल्स ने 80वें मिनट में शीक के लिए गेंद बनाई, जिन्होंने टूर्नामेंट में चौथा गोल किया.
शीक ने चेक गणराज्य की स्कॉटलैंड के खिलाफ 2-0 से जीत में टीम की ओर से दोनों गोल दागे थे. क्रोएशिया के खिलाफ 1-1 से ड्रॉ में भी उन्होंने ही गोल किया था. टूर्नामेंट में शीक से ज्यादा गोल सिर्फ पुर्तगाल के फारवर्ड क्रिस्टियानो रोनाल्डो (पांच) के नाम पर हैं. चेक गणराज्य क्वार्टर फाइनल में डेनमार्क से भिड़ेगा. ये मैच शनिवार को अजरबेजान के बाकू में होगा.