स्पोर्ट्स

दाब खान ने बताया रोहित शर्मा व डेविड वार्नर को गेंदबाजी करना है मुश्किल

नई दिल्ली: भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली, रोहित शर्मा व केएल राहुल को स्पिन के खिलाफ बेहतरीन बल्लेबाज माना जाता है, लेकिन पाकिस्तान के स्पिनर शादाब खान से जब पूछा गया कि उन्हें दुनिया के किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है तो उन्होंने इन तीनों में से सिर्फ एक बल्लेबाज का नाम लिया। वहीं उन्होंने एक और बल्लेबाज का भी नाम लिया जो डेविड वार्नर हैं। शादाब खान ने ट्वीटर पर अपने क्रिकेट फैंस के साथ एक सवाल-जवाब से सेशन में बताया कि उन्हें दुनिया के किस बल्लेबाज के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे मुश्किल लगता है। उन्होंने कहा कि उन्हें रोहित शर्मा व डेविड वार्नर के खिलाफ गेंदबाजी करना सबसे ज्यादा मुश्किल लगता है। इसमें कोई शक नहीं है कि रोहित शर्मा व डेविड वार्नर दुनिया के खतरनाक बल्लेबाजों में शुमार किए जाते हैं। इसके अलावा पिछले कई साल से ये दोनों बल्लेबाज अपनी-अपनी टीमों के लिए लगातार मैच जिताऊ पारियां खेलते आ रहे हैं।

पाकिस्तान क्रिकेट टीम आस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार क्रिकेट सीरीज खेल रही है, लेकिन भारत और पाकिस्तान सिर्फ आइसीसी के टूर्नामेंट में ही एक-दूसरे के खिलाफ खेलते हैं। हाल ही में दोनों देश टी20 वर्ल्ड कप 2021 में एक-दूसरे से भिड़े थे जिसमें पाकिस्तान की टीम को 10 विकेट से जीत मिली थी। शादाब खान पाकिस्तान क्रिकेट टीम के स्पिन आलराउंडर हैं और अपनी टीम के लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने इस टीम के लिए अब तक 6 टेस्ट, 48 वनडे और 64 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 14, 62 और 73 विकेट लिए हैं। शादाब खान ने पाकिस्तान के लिए साल 2017 में डेब्यू किया था और तब से लगातार वो राष्ट्रीय टीम का हिस्सा बने हुए हैं।

Related Articles

Back to top button