उत्तर प्रदेशलखनऊ

दबंग कोटेदार नहीं दे रहा गरीबों को राशन

सुबेहा-बाराबंकी (ऋषभ ओझा): विकासखंड हैदरगढ़ क्षेत्र अंतर्गत ग्रामसभा बली गेरावा में दबंग कोटेदार द्वारा दो सालों से गरीब जनता का राशन हड़प रहे हैं। जिससे ग्रामीणों में आक्रोश की लहर दौड़ रही है।

वहीं राशन कार्ड संख्या 20366954 है जिस पर उचित विक्रेता रामकृष्ण गुप्ता निवासी गेरावां हैदरगढ़ में धोखाधड़ी से जालसाजी करके अपनी पुत्री आराध्या गुप्ता का और एक अन्य अनामिका पुत्री सुरेंद्र निवासी मठ मजरे गेरावा में राशन कार्ड यूनिट के रूप में चढ़ावा लिया वही पीड़ित कलावती पत्नी जगमोहन का कहना है कि कोटेदार राशन हमें ना देने के बावजूद खुद ही हज़म कर रहे हैं। यही नहीं हमने नाम सही करवाने के लिए 500 रुपए भी दे रखा है और परिवार के सदस्यों का आधार कार्ड की फोटो कॉपी भी दिये जाने के बावजूद ना ही हमें बीते दो वर्षो से राशन नहीं दे रहे हैं और ना ही राशन कार्ड पर हमारे सदस्यों की संख्या दर्ज करवा रहे हैं। राशन लेने जाने पर अभद्रता से बात करके दुकान से भगा देते हैं। जिसकी सूचना उपजिलाधिकारी हैदरगढ़ को दिया है।

वहीं ग्रामीणों की माने तो कोटेदार ने ऐसे कई राशन कार्डो पर फर्जी यूनिट चढ़ावा कर गरीब जनता का राशन हड़प रहे हैं। खाद्य रसद विभाग के सप्लाई इंस्पेक्टर से बात करने पर उन्होंने बताया कि यह मामला हमारे संज्ञान में नहीं है और यह आश्वासन दिया कि इसकी उचित जांच करवा कर कार्यवाही किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button