अपराधउत्तर प्रदेशराज्यसीतापुर

सीतापुर : उधार शराब न मिलने पर दबंगों ने चढ़ाई गाड़ी, एक की मौत एक घायल

सीतापुर : जनपद की शहर कोतवाली इलाके में शराब की दुकान पर उधार न मिलने से नाराज दबंगों द्वारा देसी शराब की दुकान पर किये गए हमले में गंभीर रूप से घायल नीरज राठौर की देर रात लखनऊ में मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक, शहर कोतवाली इलाके के शाह महोली क्षेत्र में मनोज राठौर पुत्र बुद्धा लाल राठौर निवासी ग्राम गौरा अर्जुनपुर शराब की देसी दुकान पर सेल्समैन का काम करता है। जहां शनिवार की दोपहर पड़ोसी गांव के निवासी कुछ युवक शराब लेने पहुंचे थे। उधार शराब न देने पर उन लोगों ने गाली गलौज भी की थी और उसके बाद शाम 7 बजे के आसपास अपने अन्य साथियों के साथ चार पहिया गाड़ी में सवार होकर दोबारा वहां पहुंचकर लाठी-डंडों से मारपीट की थी।

इस दौरान उन्होंने दुकान को भी क्षतिग्रस्त किया। मारपीट में अपने चाचा के बचाव के लिए मनोज का भतीजा नीरज राठौर भी वहां आ पहुंचा था। विरोध करने पर दबंगों ने उस पर चार पहिया वाहन चढ़ा दिया। परिजन गंभीर हालत में पीड़ितों को लेकर सदर अस्पताल पहुंचे, जहां नीरज राठौर की हालत गंभीर देखकर चिकित्सकों ने उसे तत्काल लखनऊ ले जाने की सलाह दी। देर रात इलाज के दौरान नीरज राठौर पुत्र राजेश कुमार राठौर उम्र लगभग 27 वर्ष की मौत हो गयी। मृतक ग्राम गौरा अर्जुनपुर का निवासी है। वहीं घायल मनोज की हालत खतरे से बाहर होने पर उसे सीतापुर अस्पताल में ही भर्ती करा दिया गया है।

यह भी पढ़े:- कितना सफल होगा कांग्रेस वाम मिलन ? 

परिवार में छाया मातम

दबंगों द्वारा की गई इस वारदात में मृतक नीरज राठौर के परिवार में मातम छा गया है। मृतक नीरज अपने चाचा के साथ शराब की दुकान में ही काम करता था। नीरज के 2 बेटियां तथा एक 7-8 माह का बेटा है। उसकी मौत के बाद परिवार गमगीन है। दबंगों की इस घटना के बाद गाँव में भय व्याप्त है।

तीन नामजद एवं 3 अन्य व्यक्तियों के खिलाफ तहरीर

मृतक के परिवार जनों द्वारा शहर कोतवाली प्रभारी को 3 लोगों के खिलाफ नामजद करते हुए तहरीर दी गयी है, जिसमें मारपीट में शामिल 3 अन्य अज्ञात व चार पहिया मालिक के नाम शामिल हैं। शहर कोतवाल ने हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज होने की बात कही है।

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़ वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button