उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराजनीतिराज्यलखनऊ

लॉकडाउन में सबसे ज्यादा दुर्दशा दलितों की हो रही: माया

लखनऊ : आज 14 अप्रैल को भारतीय संविधान के निर्माता भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस किया जिसमें उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी बाबा भीम राव अम्बेडकर के सपनों को पूरा कर रही है। बाबा साहेब ने दलितों को उनके कानूनी अधिकार दिलाए। भीम राव अम्बेडकर जी ने अपनी पूरी जिंदगी गरीबों की सेवा की।  इसके साथ ही मायावती ने कहा कि लॉकडाउन में सबसे ज्यादा दुर्दशा दलितों की हुई। पलायन करने वालों में सबसे ज्यादा संख्या दलितों और आदिवासी की है। सुप्रीमो ने राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने पलायन को रोकने की कोशिश नहीं की। हालांकि सरकार मेरी अपील पर मदद कर रही है।


मायावती ने कहा कि अगर लॉकडाउन बढ़ा तो बीएसपी का इसका समर्थन करेगी। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान राज्य सरकारों द्वारा दलितों और गरीबों की उपेक्षा की गई। सरकारों ने इनके लिए कोई व्यवस्था नहीं की। जिसकी वजह से इस तबके के लोगों ने अपने-अपने घरों के लिए पलायन करना उचित समझा। उन्होंने कहा कि कोरोना की वजह से दलितों और गरीबों की स्थिति दयनीय हो गई है। मायावती ने केंद्र सरकार से अपील की कि लॉकडाउन के दौरान मजदूरों का ख्याल केंद्र सरकार रखे। आपको बतादें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशव्यापी लॉकाडाउन को 3 मई तक बढ़ा दिया है।

 

Related Articles

Back to top button