टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

‘बिपरजॉय’ की भयंकर बारिश से टूटा बांध और नर्मदा कैनाल, डूब सकता है सांचौर, बाड़मेर-सिरोही-जालोर में बाढ़, 36 घंटे से बरसात

नई दिल्ली. कुछ दिनों पहले अरब सागर से उठा चक्रवात बिपरजॉय गुजरात के बाद राजस्थान में अब कहर बरपा रहा है। वहीँ इसके असर से राज्य के कई इलाकों मे बीते 36 घंटों से भारी बारिश जारी है, जिससे अब यहां बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।

वहीं इस अत्यधिक बारिश से बाड़मेर, सिरोही, बांसवाड़ा, उदयपुर, राजसमंद, पाली, अजमेर, कोटा सहित कई जिलों में तेज बारिश से जनजीवन बहुत ज्यादा अस्त-व्यस्त हो गया। देखा जाए तो इन जिलों के कुछ इलाकों में अब तक 10 से लेकर 13 इंच (एक फुट) तक भारी बरसात हो चुकी है।

जालोर जिले के सांचौर में सुरावा बांध टूटने से कई इलाके तो पानी में जैसे डूब गए हैं। यहां बारिश के चलते नर्मदा लिफ्ट कैनाल में पानी बढ़ने से वह भी टूट गई है। फिलहाल सबसे ज्यादा खतरा सांचौर शहर पर मंडराता दिख रहा है। वहीँ शनिवार रात बांध टूटने की जानकारी मिलते ही पूरे शहर को खाली कराने की भरसक कोशिश की जा रही है।

जानकारी दें कि, राजस्थान का संचौर शहर नर्मदा लिफ्ट कैनाल और बांध की दूरी 15 किलोमीटर है, वहीं कस्बे की आबादी 50 हजार है। जयपुर से इस शहर की दूरी 500 किमी बताई जा रही है। वहीँ गुजरात की तरफ से भी यहां बने सुरावा बांध में लगातार पानी आ रहा था। ज्यादा पानी का भराव होने के चलते शनिवार देर रात यह बांध टूट गया। अब यह पानी शहर की तरफ बढ़ रहा है।

सुरावा से पानी हाड़ेतर होते हुए अब यह जाजुसन तक पहुंच गया। जिसके बाद आगे बन रही भारतमाला एक्सप्रेस वे सड़क के पुल से होते हुए सांचौर की तरफ सुबह 4 बजे बढ़ गया था, लेकिन नर्मदा नहर की सांचौर लिफ्ट कैनाल में ज्यादा पानी आने से वह भी टूट चुकी है।

इसके साथ ही जालोर के अलावा सिरोही व बाड़मेर में भी अब बाढ़ का खतरा बढ़ता जा रहा है। यहां कई इलाकों में 4-5 फुट तक पानी भर चूका है, जिसके बाद लोगों को NDRF-SDRF की मदद लेकर रेस्क्यू करना पड़ा है। फिलहाल राजस्थान के कई हिस्सों में ‘बिपरजॉय’ के चलते जनजीवन अस्तव्यस्त हो चूका है।

Related Articles

Back to top button