नेपाल में ऊंचाई पर बढ़ा खतरा, चार नेपाली कुली और पर्वतारोहियों की मौत

काठमांडू: हिमालयी राष्ट्र नेपाल के पश्चिमी भाग में अलग-अलग घटनाओं में चार नेपाली कुलियों और पर्वतारोहियों की ऊंचाई संबंधी स्वास्थ्य समस्याओं के कारण मृत्यु हो गई। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। कुली दिल बहादुर गुरुंग और सामगा घाले तथा पर्वतारोही राम बहादुर थापा मगर की गंडकी प्रांत के मनांग जिले में मृत्यु हो गई। गृह मंत्रालय के अधीन राष्ट्रीय आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीआरआरएमए) द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, गुरुंग और घाले विदेशी पर्वतारोहियों का सामान ढो रहे थे, तभी उन्हें ऊंचाई संबंधी स्वास्थ्य समस्या हो गई और बाद में उनकी मृत्यु हो गई।
राम बहादुर मगर एक ट्रेक से लौटने के बाद अपने होटल के कमरे में मृत पाए गए। इसी तरह की एक घटना में, एनडीआरआरएमए के अनुसार, कास्की जिले के अन्नपूर्णा बेस कैंप क्षेत्र में ट्रेकिंग के दौरान ऊंचाई संबंधी बीमारी से पीड़ित नेपाली नागरिक सूरज मान श्रेष्ठ की शनिवार को उस होटल में मृत्यु हो गई, जहां वह ठहरे हुए थे। इसी प्रकार, उत्तरी कंचनजंगा पर्वत के बेस कैंप की ट्रेकिंग से लौट रहे 31 वर्षीय एक स्पेनिश नागरिक को शनिवार को ऊंचाई संबंधी स्वास्थ्य समस्या हो गई।
उन्हें ताप्लेजंग जिले के फक्तांगलुंग गांव के एक अतिथिगृह से बचाया गया, जहां वह आराम कर रहे थे। गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें उसी दिन इलाज के लिए काठमांडू पहुंचाया। कास्की जिले का अन्नपूर्णा क्षेत्र और उत्तरी नेपाल का मस्तंग जिला, दोनों ही इस समय ट्रैकिंग के लिए आने वाले हजारों देशी-विदेशी पर्यटकों से गुलजार हैं।



