पंजाब

पंजाब में बढ़ रही खतरनाक बीमारी, 6 संदिग्ध मरीजों की मौत, मचा हड़कंप

लुधियाना: महानगर में स्वाइन फ्लू को लेकर स्थिति विश्फ्तक बनी हुई है अब तक स्वाइन फ्लू से 6 संदिग्ध मरीजों की मौत हो चुकी है जबकि अब तक विभिन्न इलाकों से 19 मरीज सामने आए हैं।

इनमें से 16 मरीज दयानंद मेडिकल कॉलेज एव अस्पताल में जबकि 3 पी जी आई अस्पताल चंडीगढ़ में उपचार के लिए भर्ती हुए सिविल सर्जन डॉक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि दयानंद अस्पताल में भारती 13 मरीजों में से 7 मरीज ठीक होने के उपरांत डिस्चार्ज हो चुके हैं जबकि 6 मरीज अस्पताल में उपचाराधीन है।

उन्होंने बताया कि जिन मरीजों की मौत हुई है उनमें से 2 मरीज जनवरी व फरवरी माह में सामने आए थे। इनमें से एक मरीज की आयु 100 वर्ष से अधिक थी सभी संदिग्ध मरीजो की मौत का रिव्यू होना अभी बाकी है जिसके उपरांत ही कुछ कहा जा सकता है। उन्होंने बताया कि स्वाइन फ्लू को लेकर विभाग द्वारा एडवाइजरी जारी की गई है और लोगों को इसका पालन करने के लिए कहा गया है।

Related Articles

Back to top button