राज्यराष्ट्रीय

कांचीपुरम के सर्विस सेंटर में लगी खतरनाक आग, जलकर खाक हुई 40 बाइक

कांचीपुरम: तमिलनाडु के कांचीपुरम में ई-बाइक के सर्विस सेंटर में खतरनाक आग लग गई है। इस मामले में 40 ई-बाइक जलकर खाक हो गईं। इससे लगभग 30 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। यह मामला शनिवार देर रात का है।

कांचीपुरम के येरीक्कराई सुंदरा विनायकर नगर नगर में ई-बाइक से सर्विस सेंटर में खतरनाक आग लग गई। शनिवार देर रात हुई इस दुर्घटना में 40 मोटरसाइकिल जलकर खाक हो गईं। गांव के लोगों ने पुलिस और दमकल विभाग को इसकी खबर दी, जिन्होंने एक घंटे की मशक्कत के पश्चात् आग पर नियंत्रण पाया। मगर आग ने 40 ई-बाइक को नष्ट कर दिया जो वहां सर्विस के लिए छोड़ी गई थी, जिससे 30 लाख रुपये की हानि हुई।

वही इस घटना का वीडियो भी सामने आया है। इसमें देखा जा सकता है कि सर्विस सेंटर के ऊपर से आग की लपटें निकल रही हैं तथा दमकलकर्मी आग पर नियंत्रण पाने का प्रयास कर रहे हैं। काफी देर पश्चात् गांव के लोगों की सहायता से आग पर नियंत्रण पाया गया। हालांकि जब कर्मचारी उस सेंटर के भीतर गए तो वहां सभी ई-बाइक जलकर खाक हो चुकी थीं। इस मामले में पुलिस ने तहकीकात आरम्भ कर दी है, मगर अभी आग लगने की वजहों का पता नहीं चल पाया है।

Related Articles

Back to top button