राज्यस्पोर्ट्स

मेदवेदेव बने नेशनल बैंक ओपन के विजेता

स्पोर्ट्स डेस्क : नेशनल बैंक ओपन का ख़िताब विश्व के दूसरे वरीयता प्राप्त टेनिस प्लेयर रूस के दानिल मेदवेदेव ने अपने नाम किया. टोरंटो में हुए फाइनल में उन्होंने अमेरिकी क्वालीफायर राइली ओपेल्का को सीधे सेटों में 6-4, 6-3 से मात दी. मेदवेदेव इस टेनिस टूर्नामेंट का तीसरा खिताब जीतने में कामयाब रहे. वर्ष 2021 में ये उनकी 12वीं जीत है.

25 साल के दानिल मेदवेदेव दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस प्लेयर हैं. इस वर्ष नेशनल बैंक ओपन का खिताब जीतने से पहले वो माल्लोर्का और मार्सिल खिताब भी अपने नाम कर चुके है.

कुल मिलाकर ये उनका चौथा एटीपी मास्टर्स खिताब है. खिताब जीतने के बाद मेदवेदेव ने बोला कि, मैं एक समय में इसका सपना नहीं देख सकता था, नोवाक जोकोविच और राफेल नडाल के साथ खेलना ये एक अनूठी उपलब्धि है.

अब मैं पांच फाइनल में से चार जीत चुका हूं जिसे अच्छा स्कोर बोला जाएगा, मैं बहुत खुश हूं, मैं ज्यादा उपलब्धि हासिल करना चाहता हूं, वास्तव में मैं बहुत खुश हूं क्योंकि मैंने ये उपलब्धि कनाडा में हासिल की है. मैच के बाद ओपेल्का ने बोला कि, मेदवेदेव ने कोई गलती नहीं की, एक बार मेरे पास मौका था,

लेकिन मैं नहीं समझता उससे कुछ अधिक बदलाव होता, मैंने कुछ बड़े शॉट्स लगाये और इस दौरान मेदवेदेव ने भी जवाबी हमला किया, उनको हराना मुश्किल है. 6 फिट 11 इंच लंबे ओपेल्का का ये पहला एटीपी मास्टर्स 1000 फाइनल था. मौजदा समय में पुरुष टेनिस रैंकिंग में वह 32वें नंबर पर हैं.

Related Articles

Back to top button