स्पोर्ट्स डेस्क : लगातार दूसरी बार फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में ग्रीस के स्टेफानोस सितसिपास ने वर्ल्ड नंबर-2 डेनियल मेदवेदेव को मात देकर जगह बना ली है.
वो चौथी बार फ्रेंच ओपन के टॉप-चार में पहुंचे हैं. वही जर्मन प्लेयर अलेक्जेंडर ज्वेरेव सेमीफाइनल में पहुंचे है. अब इन दोनों की अब अंतिम चार में टक्कर होगी.
टूर्नामेंट में 5वें सीड सितसिपास ने डेनियल मेदवेदव को 6-3, 7-6 और 7-5 से हराकर इस वर्ष ऑस्ट्रेलियन ओपन में सेमीफाइनल में मिली हार का बदला लिया.
सितसिपास ने दूसरे सेट में टाई ब्रेकर में जीत दर्ज की. वही पिछले वर्ष यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाने वाले ज्वेरेव ने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के एलेजांद्रो डेविडोविच फोकिन को 6-4, 6-1, 6-1 से मात दी.
ज्वेरेव की शुरुआत में लाइन कॉल को लेकर विवाद भी हुआ. उसके बाद ज्वेरेव ने तीनों सेटों में हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली. दूसरी ओर जर्मन प्लेयर अलेक्जेंडर ज्वेरेव पहली बार फ्रेंच ओपन सेमीफाइनल में पहुंचे है.
वो दूसरे जर्मन प्लेयर भी हैं, जिन्होंने 90 के दशक के बाद फ्रेंच ओपन के सेमीफाइनल में जगह बना ली है. इससे पहले 1996 में माइकल स्टिच सेमीफाइनल में जगह बनायीं थी. यह तीसरी बार जेवरेव ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं.
इसके साथ महिला वर्ग में रूस की 31वीं वरीय एनस्तेसिया पावलिचेनकोवा और स्लोवानिया की 85वी रैंकिंग की तमारा जिदानसेक सेमीफाइनल में पहुंची. पावलिचेनकोवा ने मंगलवार को अपनी जोड़ीदार इलेना रिबाकिना को 6-7 (2), 6-2, 9-7 से और जिदानसेक ने 33वीं रैंकिंग की पाउल बाडोसा को 7-5, 4-6, 8-6 से हराया था.