टॉप न्यूज़मध्य प्रदेशराज्य

एम्स बनने से दरभंगा का होगा विस्तार, बिहार के लोगों को मिलेगी अच्छी चिकित्सा व्यवस्था : CM नीतीश कुमार

दरभंगा : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को बिहार के दरभंगा में एम्स का शिलान्यास किया। इस दौरान उन्होंने बिहार को 12 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की योजनाओं का तोहफा दिया। इस कार्यक्रम में मंच पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय सिन्हा, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय सहित कई मंत्री, सांसद और विधायक उपस्थित थे।

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि एम्स बनने से दरभंगा का विस्तार होगा तथा दरभंगा सहित बिहार के लोगों को अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध होगी। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, “एम्स बन जाएगा तो दरभंगा का बहुत विस्तार होगा। अपने इलाके से यहां इलाज कराने आने वाले लोगों को सुविधा होगी। आज प्रधानमंत्री मोदी इसके शिलान्यास के लिए आए हैं, यह बहुत खुशी की बात है। इसलिए मैं उनका अभिनंदन करता हूं।”

दरभंगा एम्स के लिए नीतीश कुमार ने पीएम मोदी का आभार व्यक्त किया। नीतीश कुमार ने कहा कि एम्स के निर्माण का शिलान्यास प्रधानमंत्री की ओर से किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस जगह (शोभन, दरभंगा) पर एम्स बन रहा है। यह बहुत अच्छा बनेगा। दरभंगा मेडिकल कॉलेज की चर्चा करते हुए कहा कि यह तय कर दिया गया है कि उसका और विस्तार करे देंगे। यहां 2500 लोगों के इलाज का इंतजाम किया जा रहा है।

उन्होंने जोर देकर कहा कि पटना के बाद दरभंगा में एम्स बन रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाते हुए कहा कि इसके लिए जो भी राज्य सरकार को सहयोग करना है, हम लोग करेंगे। दरभंगा में एम्स बन जाएगा तो समझिए और ज्यादा शहर का विस्तार होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यहां पधारे हैं, ये आज एम्स बनने की शुरुआत कर रहे हैं। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी की ओर इशारा करते हुए लोगो से कहा, “अब ये आ गए हैं। जितना हम लोग सोचते हैं ये उससे भी बढ़िया बनाएंगे। हमको मालूम है।”

Related Articles

Back to top button