दरियाबाद ईओ शालिनी त्रिपाठी ने जरूरतमंदों को दिया भोजन
रामसनेहीघाट: लाकडाउन के दौरान भोजन समस्या से जूझ रहे नगर पंचायत दरियाबाद के गरीब नागरिकों को भूख से बचाने के लिए तहसील व नगर प्रशासन द्वारा नगर पंचायत के सभी वार्डों में जरूरतमंदों को भोजन वितरित किया गया।इओ शालिनी त्रिपाठी, ने चेयरमैन नूर आलम राईन, मनीष श्रीवास्तव, लेखपाल के साथ नगर पंचायत दरियाबाद के वार्डो में जरूरत मंद गरीबों परिवारों को भोजन के पैकेटवितरण किया।
इस दौरान ईओ शालिनी त्रिपाठी ने कहा कि तहसील प्रशासन व नगर पंचायत दरियाबाद इस बात के लिए संकल्पित है की नगर पंचायत में कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे, खासकर दिहाड़ी मजदूरों एवं अन्य गरीब लोगों को भोजन उपलब्ध कराने के लिए नगर पंचायत तत्पर है इसी प्रकार तहसील प्रशासन भी गांव गांव जाकर ऐसे लोगों को खद्यान्न एवं भोजन का वितरण कर रहा है।
चेयरमैन नूर आलम राईन ने समाज के प्रबुद्ध वर्ग से अपील की है कि वह अपने अपने गांव में ऐसे लोगों को चिन्हित कर उसकी सूचना नगर पंचायत व तहसील तक भेजें जो लोग राशन की कमी से जूझ रहे हैं, ऐसे लोगों को तत्काल खाद्यान्न एवं राशन की सुविधा उपलब्ध कराई जाय।
मनीष श्रीवास्तव ने कहा की नगर पंचायत के अध्यक्ष व ईओ शालिनी त्रिपाठी द्वारा जहां नगर पंचायत में जरूरत मंद लोगो को भोजन दिया जा रहा है वही एसडीएम राजीव शुक्ला व तहसीलदार तपन कुमार मिश्रा देर रात तक क्षेत्र का भ्रमण कर गरीबो में भोजन/ राशन देकर क्षेत्र में सभी लोगों से यह अपील भी कर रहे है कि यदि किसी के पास खद्यान्न या भोजन का संकट है वह फोन के माध्यम से तहसील के कंट्रोल रूम को सूचित कर सकते हैं, जिसके तुरंत बाद उसे खाद्यान्न एवं भोजन उपलब्ध करा दिया जाएगा।