टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

फ्री में आधार कार्ड अपडेट करने की तारीख बढ़ी, जानें कब तक है ये निशुल्क सुविधा

नई दिल्ली: हाल ही में आई बड़ी खबर के मुताबिक, केंद्र सरकार ने एक बार फिर आधार कार्ड के फ्री अपडेट की सुविधा को बढ़ा दिया है। गौरतलब हो कि यूआईडीएआई द्वारा जारी किए जाने वाले इस दस्तावेज को अपडेट करने की समय सीमा 14 जून 2023 थी, जिसे अब बढ़ा दिया गया है। बता दें कि अब आपके पास आधार कार्ड अपडेट करने के लिए तीन महीने का समय है। जिसे आप ऑनलाइन अपडेट कर सकते हैं। UIDAI ने बताया कि आप 14 सितंबर तक पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ अपलोड कर सकते हैं। आइए जानते है पूरी खबर…

इस काम के लिए लगेगा शुल्क
यूआईडीएआई की वेबसाइट के अनुसार आधार कार्ड की जानकारी को सही रखने के लिए अपना जनसांख्यिकीय दस्तावेज अपलोड करें और अपने आधार कार्ड को अपडेट करें। अपने आधार कार्ड को मुफ्त में अपडेट करने के लिए आप https://myaadhaar.uidai.gov.in पर जा सकते हैं। साथ ही सीएससी सेंटर पर जाकर अपडेट कराने के लिए 25 रुपये चार्ज देना होगा।

बता दें कि यूआईडीएआई द्वारा जारी इस पोर्टल पर आधार कार्ड में पता, नाम आदि जानकारी अपडेट की जा सकती है। इसके लिए यूजर्स को आधार नंबर और मोबाइल नंबर की जरूरत होती है। आप मोबाइल नंबर पर ओटीपी के जरिए पता और अन्य चीजें बदल सकते हैं। ऐसे में अब जिनका अदहर कार्ड अपडेट नहीं है वे अपना आधार कार्ड सितंबर माह तक निशुल्क अपडेट करा सकते है।

Related Articles

Back to top button