लखनऊ डबल मर्डर: नेशनल लेवल शूटर बेटी ने कबूली मां-भाई की हत्या
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी डबल मर्डर में मुख्यमंत्री आवास के करीब गौतमपल्ली में रेलवे में रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है।
बताया गया है कि रेलवे अधिकारी की बेटी ने ही अपनी मां और भाई की गोली मारकर हत्या की है। इससे पहले पुलिस ने बताया था कि डबल मर्डर घटना के दौरान रेलवे अधिकारी की बेटी घर में ही मौजूद थी, जो घटना के बाद ट्रॉमा में है।
शनिवार दिन में राजधानी के गौतम पल्ली क्षेत्र में एक रेलवे अधिकारी की पत्नी और बेटे की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जानकारी के अनुसार हमले के वक्त रेलवे अधिकारी के घर में उनकी पत्नी, बेटा और बेटी मौजूद थे, जिनमें बेटे शरद और पत्नी की गोली मारकर हत्या की गई, जबकी बेटी को बदहवास अवस्था में मिली, पुलिस के अनुसार उसे ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। ट्रामा में ही पूछताछ और कड़ाई के बाद नॅशनल शूटर बेटी ने अपना जुर्म क़ुबूल कर लिया।
नेशनल लेवल की शूटर है रेलवे अधिकारी की बेटी
रेलवे अधिकारी आरडी बाजपेयी की बेटी नेशनल लेवल शूटर है। घटना के बाद बेटी ने ही पुलिस को फोन कर जानकारी दी थी। जिसके बाद पुलिस बेटी से घटना के बारे में लगातार जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही थी। पुलिस की पूछताछ में बेटी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मौके पर डीजीपी एचसी अवस्थी और तमाम बड़े अधिकारी मौजूद हैं।
बताया गया है कि रेलवे अधिकारी की बेटी नाबालिग है और वो पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थी। पुलिस ने बताया कि बंदूक में पांच गोलियां थीं, जिसमें से लड़की ने तीन फायर किए। एक गोली उसकी मां को लगी, दूसरी भाई को और तीसरी गोली शीशे पर मारी गई है। जिस शीशे पर गोली मारी गई है, उस पर लिखा था- डिस्क्वॉलिफाइड वुमन।
पुलिस ने लूटपाट से किया था इंकार, कई ऐंगल से हुयी पड़ताल
पुलिस कमिश्नर सुजीत पांडे ने शुरू में ही लखनऊ डबल मर्डर मामले में किसी भी प्रकार की लूटपाट से इनकार किया। पुलिस कई एंगल से इस मामले में पड़ताल कर रही थी। पुलिस के अधिकारियों को मकान में फोर्सफुल एंट्री के कोई प्रमाण नहीं मिले। इसके बाद पुलिस ये जानने की कोशिश की कि आरडी बाजपेयी के पास में कोई लाइसेंसी असलहा था, जिससे कहीं कोई घटना तो नहीं की गई?
बदहवास हालत में मिली थी बेटी, ट्रामा में चली पूछताछ
पुलिस द्वारा नौकरों की भूमिका की भी जांच की गयी। पुलिस ने खोजी कुत्तों को लेकर सुराग लगाने का प्रयास किया। पुलिस का कहना था कि कमरे में कुछ सामान बिखरा मिला, लेकिन अलमारी बंद थी और कीमती सामान गायब नहीं हुआ। इससे प्रथम दृष्ट्या लूट की बात गलत साबित हुयी।
मुख्यमंत्री ने लिया था संज्ञान, अफसरों को दिए थे कड़े निर्देश
राजधानी लखनऊ के गौतम पल्ली कॉलनी में रेलवे अधिकारी के घर में घुसकर हुए डबल मर्डर की घटना का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने तत्काल संज्ञान लिया था। सीएम ने यूपी के डीजीपी एचसी अवस्थी और लखनऊ पुलिस कमिश्नर सुजित पाण्डेय से डबल मर्डर घटना की पूरी जानकारी ली, साथ ही उन्होंने इस हत्याकांड में शामिल आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने का करने का निर्देश दिया।
सूत्रों की मानें तो डीजीपी और लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने सीएम को आश्वासन था कि कुछ ही घंटों में इस डबल मर्डर का खुलासा कर दिया जाएगा।