बेटियां बनीं विश्व विजेता…PM मोदी ने दी बधाई, बोले- ‘नई पीढ़ी को प्रेरणा देगी यह जीत’

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 52 रन से जीत दर्ज कर अपना पहला विश्व कप खिताब जीतने के लिए भारतीय महिला क्रिकेट टीम को बधाई दी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इतिहास रचते हुए रविवार को एकदिवसीय विश्व कप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर अपनी पहली आईसीसी ट्रॉफी जीती।
प्रधानमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम की शानदार जीत! उनके प्रदर्शन में अद्भुत कौशल और आत्मविश्वास झलकता है।” मोदी ने कहा, ‘‘टीम ने पूरे टूर्नामेंट के दौरान बेहतरीन टीम भावना और अदम्य जज्बा दिखाया। हमारे खिलाड़ियों को हार्दिक बधाई। यह ऐतिहासिक जीत आने वाली पीढ़ी के चैंपियनों को खेलों में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करेगी।”
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने भी टीम को बधाई देते हुए कहा कि महिला क्रिकेटरों ने पूरे देश का दिल जीत लिया है। उन्होंने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘भारतीय टीम को आईसीसी महिला विश्व कप 2025 जीतने पर बधाई! क्या शानदार प्रदर्शन रहा—हिम्मत, कौशल और आत्मविश्वास का अद्भुत संगम। आपने सिर्फ ट्रॉफी नहीं जीती, बल्कि पूरे देश का दिल जीत लिया है। हर भारतीय को आप पर गर्व है! ‘सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तां हमारा।’ यह भारतीय क्रिकेट और महिला खेलों के लिए स्वर्णिम क्षण है।”



