छत्तीसगढ़राज्य

18 वर्ष पूरा होते ही बेटियों को मिलेगी 20 हजार रुपए प्रोत्साहन राशि

बेमेतरा: श्रम विभाग के अंतर्गत छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार मंडल में पंजीकृत मजदूरों की प्रथम दो बेटियों को सरकार द्वारा 18 वर्ष पूरा होने पर एक मुश्त 20 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। राज्य शासन द्वारा 29 जनवरी 2022 को मुख्यमंत्री नोनी सश्क्तिकरण सहायता योजना के नाम से योजना प्रभावशील किया गया। जिसके तहत मजदूरों के बेटियों को लाभ दिया जाएगा। योजनातंर्गत प्रोत्साहन राशि का उपयोग श्रमिक की पुत्री अपने शिक्षा, रोजगार अथवा स्वरोजगार को बेहतर करने तथा पुत्री के विवाह हेतु किया जा सकेगा।

श्रम पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जारी किए गए निर्देश में कहा गया है कि योजना से पहले छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल में कम से कम 01 वर्ष पहले श्रमिक के रूप में माता या पिता का पंजीयन होना जरूरी है। वही बेटी 18 वर्ष पूर्ण हो तथा 18 वर्ष 6 माह से अधिक ना हो तथा अविवाहित होने चाहिए। इसके अलावा पुत्री कम से कम दसवी कक्षा उत्तीर्ण हो, जिनका शिक्षा प्रमाण पत्र हो, जीवित बैक खाता हो, श्रमिक माता या पिता 01 वर्ष की अवधि में कम से कम 90 दिन तक वर्तमान में कार्यरत होने चाहिए। आवेदक पूर्व में मंडल द्वारा संचालित मिनीमाता कन्या विवाह योजना/राजमाता विजयाराजे कन्या विवाह योजना के तहत राशि प्राप्त न किए गए हो, तभी उन्हे इसका लाभ मिल पाएगा। इसके लिए आवेदक अपने निकट लोक सेवा केन्द्र/च्वाइस सेंटर में आवेदन कर सकते है।

Related Articles

Back to top button