स्पोर्ट्स

टी20 वर्ल्ड कप के बाद डेविड मिलर ने भी लिया संन्‍यास, सामने आई ये बड़ी वजह

नई दिल्‍ली : टी20 वर्ल्ड कप २०२४ में भारतीय टीम की जीत, विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास के बीच सूर्यकुमार यादव का ऐतिहासिक कैच भी काफी चर्चाओं में रहा है। यह कैच मुकाबले के आखिरी ओवर की पहली बॉल पर आया था। इस कैच के कारण डेविड मिलर पवेलियन लौटे थे और साउथ अफ्रीका के साथ से खिताब जीतने का मौका फिसल गया था।

इन सभी के बाद एक खबर और आई थी कि किलर मिलर कहे जाने वाले इस अफ्रीकी स्टार ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। ऐसे में फाइनल हार से निराश अफ्रीकी फैन्स को और भी ज्यादा झटका लगा था। मगर अब मिलर ने खुद आकर इस बात पर सफाई दी है।

दरअसल, डेविड मिलर ने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की है, जिसके जरिए कहा है कि उनके टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास की जो खबरें चल रही हैं, वो बेबुनियाद हैं। यह सब अफवाह हैं। मिलर ने कम शब्दों की पोस्ट में कहा कि वो मैदान अपना जलवा दिखाते रहेंगे और उनका बेस्ट अभी आना बाकी है।

मिलर ने इंस्टा स्टोरी में लिखा, ‘रिपोर्ट्स के विपरीत, मैंने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट नहीं लिया है। मैं आगे भी अपनी प्रोटियाज (साउथ अफ्रीकी टीम) के लिए उपलब्ध रहूंगा।’ साउथ अफ्रीकी टीम के स्टार प्लेयर ने इस इंस्टा स्टोरी की आखिरी लाइन में लिखा, ‘अभी तो बेस्ट (सबसे अच्छा खेल) आना बाकी है।’

बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल 29 जून को बारबाडोस में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच हुआ था। इस रोमांचक मैच के आखिरी ओवर में भारतीय टीम ने 7 रनों से जीत दर्ज की थी। इस जीत के बाद पहले कोहली और फिर रोहित ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया था। फिर अगले दिन रवींद्र जडेजा ने भी टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था।

दूसरी ओर इस फाइनल मुकाबले में साउथ अफ्रीका के लिए डेविड मिलर ने छठे नंबर पर आकर 17 गेंदों पर 21 रनों की आतिशी पारी खेली थी। आखिरी ओवर में जब अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 16 रन चाहिए थे। तब तेज गेंदबाज हार्दिक पंड्या का सामना करने के लिए मिलर स्ट्राइक पर थे।

मिलर ने पहली बॉल पर लॉन्ग ऑफ की तरह हवाई शॉट मारा था, जिसे सूर्यकुमार यादव ने बखूबी कैच किया था। सूर्या ने दौड़ते हुए बाउंड्री पर कैच लपका और बॉल को मैदान के अंदर हवा में उछालकर बाउंड्री पार चले गए। फिर दोबारा मैदान में अंदर आकर कैच किया था। यह कैच अब तक सुर्खियों में बना हुआ है।

Related Articles

Back to top button