स्पोर्ट्स

IPL 2022 जीतने के बाद मालदीव पहुंचे डेविड मिलर, कही ये खास बात

नई दिल्ली: आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ख़िताब जीतने के बाद गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर (David Miller) छुट्टी मना रहे हैं। साउथ अफ्रीका (South Africa) के इस बल्लेबाज ने आईपीएल में शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए अपनी टीम को ऐतिहासिक जीत दिलाई।मिलर ने आईपीएल 2022 में 450 से अधिक रन बनाए। उन्होंने कई मैच अकेले अपने दम पर जीते हैं।

दो महीने तक आईपीएल के बायोबल में रहने के बाद अब मिलर मालदीव (Maldives) में छुट्टियां मना रहे हैं। हाल ही में मिलर ने अपने सोशल मीडिया के इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर की है। डेविड मिलर(David Miller) ने अपने इंस्टाग्राम पर मालदीव पहुँचने की दो तस्वीरें शेयर किए हैं। दोनो तस्वीरों में वह समुंदर के बीच में शीप पर बैठे हुए नजर आ रहे हैं। इस दौरान उन्होंने सिर पर हैट लगा रखी है।

डेविड मिलर ने इन तस्वीरों के कैप्शन लिखा, ‘ मैं पिछले 8 सप्ताह को याद कर रहा हूं। ये मेरे लिए काफी शानदार अनुभव रहा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगा। आपके मैसेज और सपोर्ट के लिए शुक्रिया। मैं आपको जितना धन्यवाद दूं कम है। मालदीव में आकर मुझे रिलैक्स और खुद को रिचार्ज करने का मौका मिल रहा है।’

बता दें कि, मिलर ने आईपीएल 2022 में 16 पारियों में 142 से ज्यादा की औसत से कुल 481 रन बनाए। इस दौरान उनका औसत लगभग 69 का रहा। आईपीएल मेगा ऑक्शन में गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) ने डेविड मिलर को 3 करोड़ रुपये में अपने साथ जोड़ा था। वहीं, आईपीएल के बाद अब डेविड मिलर भारत के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज में हिस्सा लेंगे।

Related Articles

Back to top button