दूसरे टेस्ट में डेविड वार्नर को वापसी की उम्मीद
स्पोर्ट्स डेस्क : दूसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया बल्लेबाज डेविड वार्नर चोटिल होने के चलते टी-20 सीरीज और पहले टेस्ट में नहीं खेल पाये थे लेकिन अब कहा जा रहा है कि ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज़ डेविड वार्नर बॉक्सिंग- डे टेस्ट में टीम में लौट सकते है.
इस बारे में खुद डेविड वार्नर ने बोला कि उन्हें दूसरे टेस्ट तक फिट होने का विश्वास है. उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई रेडियो नेटवर्क सेन से बातचीत में बोला कि एडीलेड टेस्ट में चोट के चलते मैं नहीं खेल सका हूं जो मेरे लिए बैडलक है कि इतनी बड़ी सीरीज के पहले मैच से बाहर हूँ.
उन्होंने बोला कि अभी मैं फिलहाल 14 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ रहा हूं जिसे 26 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे करने की कोशिश जारी है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट 26 दिसंबर को होगा. इससे पहले 2018-19 में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के समय वार्नर और स्मिथ गेंद के छेड़छाड़ के आरोप में दो साल के लिए बैन होने के चलते टीम का हिस्सा नहीं थे. उस समय टीम इंडिया ने विराट की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया को सीरीज में 2-1 से हराया था.
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।
साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।