स्पोर्ट्स

डेविड वार्नर का सिडनी में अच्छा रिकॉर्ड, तीसरे टेस्ट में खेलने की उम्मीद


स्पोर्ट्स डेस्क : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज के दूसरे बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल की लेकिन तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया टीम डेविड वार्नर को शामिल करने वाली है. बाएं हाथ के इस बल्लेबाज के न खेलने से ऑस्ट्रेलियाई टीम की बल्लेबाजी कमजोर दिखाई दी थी.

ऐसे में उम्मीद है कि वार्नर चोट से उबरने के बाद सिडनी में भारत के खिलाफ खेलने उतर सकते हैं. रिपोर्ट के अनुसार, वार्नर पूरी तरह से फिट नहीं हैं लेकिन फिर भी टीम प्रबंधन उन्हें खिलाने के लिए बेचैन है. वैसे वार्नर का सिडनी में रिकॉर्ड बेहतरीन रहा है. उन्होंने पिछले पांच वर्षों में सिडनी में पांच टेस्ट खेले हैं. उन्होंने आठ पारियों में चार शतक और दो अर्धशतक मारे हैं.

उन्होंने एक शतक भारत के खिलाफ मारा है. उन्होंने 2015 में भारत के खिलाफ यहां 101 रन बनाए थे. वर्ष 2018 और 2019 (जब उनपर बैन लगा था) को छोड़ दें तो उन्होंने हर वर्ष सिडनी में शतक मारा है. दरअसल तीसरे और चौथे टेस्ट के लिये घोषित टीम में खराब फॉर्म में चल रहे जो बर्न्स को बाहर कर वार्नर को टीम में शामिल किया गया है. 

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा जारी बयान में चयनकर्ता ट्रेवर होंस के हवाले से लिखा है, वॉर्नर ने अपनी चोट से मजबूत वापसी की है. हम उन्हें भरपूर अवसर देंगे ताकि वो सिडनी में खेल सकें. दूसरे वनडे में लगी चोट  के चलते एडिलेड और मेलबर्न में दो टेस्ट में नहीं खेले थे. 

देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिएhttps://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें।

साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनलhttps://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।

Related Articles

Back to top button